‘राहुल गांधी ने मांग की थी…’ -इस बड़े मुद्दे को लेकर सचिन पायलट ने दिल्ली में दिया बड़ा बयान

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने AICC मुख्यालय में की प्रेसवार्ता, जातिगत जनगणना के विषय पर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की थी, उसके बाद केंद्र सरकार जनगणना के लिए राजी हुई, जिससे हर जाति, हर वर्ग और हर समुदाय की तमाम स्थिति का पता चल सके, यह मांग करने पर भाजपा ने अर्बन नक्सली तक हमें कहा था, पर लगातार राहुल गांधी की मांग और देश भर में विरोध के चलते भाजपा को यह मांग माननी पड़ी, लेकिन जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उससे सरकार की मंशा में खोट दिख रहा है, क्योंकि महज 570 करोड़ रुपए जनगणना के लिए राशि रिलीज हुई है, पब्लिक में जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हैं, लेकिन नोटिफिकेशन में जातिगत जनगणना का जिक्र नहीं है, सिर्फ जाति जानना कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य नहीं है, हम जानना चाहते हैं कि देश में किन हालात में लोग रहे रहे हैं, जब तक हमें वह आंकड़े पता नहीं पड़ेंगे की कौन कितना पढ़ा लिखा है, सरकारी नौकरी कितनी मिली है, कितना कमाई कर रहे हैं तब तक विकास नहीं होगा, सचिन पायलट ने आगे कहा- जातिगत जनगणना के लिए पर्याप्त बजट आवंटित करना चाहिए और इसे तुरंत शुरू करना चाहिए, इसमें कोई स्पष्टता नहीं है और ना ही सरकार की अच्छी मंशा नजर आती है, जातिगत जनगणना के लिए केंद्र सरकार को तेलंगाना मॉडल को अडॉप्ट करना चाहिए

Google search engine