‘Thank you Modiji’ के जरिए घर-घर पहुंचने की तैयारी, फीलगुड-शाइनिंग इंडिया वाली गलती तो नहीं!

17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन, खास बनाने में जुटी भाजपा, थैंक्यू मोदीजी से जरिए फिर घर-घर पहुंचने की तैयारी, पूरे देश में चलेगा 'Thank-you Modiji', राजनीतिक जानकार ने कहा- ये कहीं फीलगुड-शाइनिंग इंडिया वाली गलती तो न कहीं?, कोरोना महामारी अभी गई ऩहीं ऐसे में थैंक्यू गुजर सकता है लोगों को नागवार

‘थैंक्यू मोदीजी’ से क्या बनेगा?
‘थैंक्यू मोदीजी’ से क्या बनेगा?

Politalks.News/Delhi. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन यानी आने वाले 17 सितंबर से लेकर अगले तीन हफ्ते यानी 7 अक्टूबर तर अलग-अलग आयोजन करेगी. जिसके तहत देश भर के बूथों में भेजे जाने वाले 5 करोड़ ‘Thank-you Modiji’ पोस्ट कार्ड, 14 करोड़ राशन बैग, नदियों को साफ करने के लिए 71 जगहों की पहचान और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन और पीएम के अबतक के काम और उनके जीवन पर एक सेमिनार आयोजित करेगी.

होर्डिंग्स व पोस्टरों में ‘मोदीजी का धन्यवाद’ और ‘थैंक्यू मोदीजी’ जैसे विज्ञापन तो बहुत आए, लेकिन अब अगले कुछ हफ़्तों में बीजेपी इसे घर-घर पहुंचाने में जुटेगी. भाजपा कोशिश करेगी कि अधिकतर लोगों के पास मोदी की तस्वीर पहुंचे और उनकी एक शानदार छवि बने. दरअसल, यह सब होगा एक अभियान के तहत. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से इसकी शुरुआत होगी. वैसे तो बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पहले भी ऐसे कार्यक्रम करती रही थी लेकिन वह कुछ दिनों के लिए होता था. इस बार इसे तीन हफ़्ते तक चलाया जाएगा. यानी इस दौरान ‘थैंक्यू मोदीजी’ की बाढ़ आने वाली है!. यह सब तब हो रहा है जब अगले कुछ महीनों में ही कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. बूथ स्तर पर लोगों को लामबंद करके गरीबों के कल्याण और उनके योगदान के लिए 5 करोड़ ‘थैंक यू मोदीजी’ पोस्ट कार्ड सीधे पीएम को मेल किए जाएंगे

सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी क्या फीलगुड और इंडिया शाइनिंग कैंपेन वाली गलती दोहरा रही है? भाजपा ने 2004 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह कैंपेन छेड़ा था, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार के छह साल के कामकाज को ऐसे बताया गया, जैसे देश के लोग फीलगुड में हैं और भारत चमक रहा है. यह प्रचार भाजपा पर बहुत भारी पड़ा था. इसका कारण यह है कि कई बार अत्यधिक प्रचार भी लोगों को पसंद नहीं होता है. दूसरे, लोग जब मुश्किल में हों तो कई बार हुक्मरान का उनको मरहम लगाते हुए सच बोलना ज्यादा काम आता है. उस समय लोगों को यह बताना कि सब कुछ बहुत अच्छा है, लोगों को नागवार गुजर सकता है. फीलगुड और इंडिया शाइनिंग कैंपेन के साथ यही हुआ था.

यह भी पढ़ें- पशुपति की चिराग को हां, रामविलास पासवान को भारत रत्न देने के साथ की मूर्ति लगाने की भी मांग

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के बहाने भाजपा ने तीन हफ्ते का एक प्रचार अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जिसकी थीम ‘थैंक्यू मोदीजी’ के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. प्रधानमंत्री को पांच करोड़ ईमेल पोस्टकार्ड के जरिए भेजे जाएंगे, जिन पर ‘थैंक्यू मोदीजी’ लिखा होगा. पता नहीं भाजपा के रणनीतिकारों ने सोशल मीडिया में इस जुमले को लेकर बन रहे मीम्स देखे हैं या नहीं?. असल में यह मजाक का विषय बन गया है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर, खाने पीने की चीजों की महंगाई बढ़ने पर, एक महीने में 16 लाख लोगों की नौकरी जाने पर, सरकारी कंपनियों के बेचे जाने पर, लोग मजाक में ‘थैंक्यू मोदीजी’ के मीम शेयर कर रहे हैं. यहां तक कि अच्छी बारिश होने पर भी लोग ‘थैंक्यू मोदीजी’ के मीम बना रहे हैं.

बहरहाल, ‘थैंक्यू मोदीजी’ के पांच करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाने के साथ साथ भाजपा ने राशन बांटने के लिए 14 करोड़ थैले छपवाए हैं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है. इसके अलावा पार्टी ने देश में करीब 70 जगहों पर नदियों की सफाई का अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसका प्रचार सोशल मीडिया और मुख्यधारा की पारंपरिक मीडिया में किया जाएगा. इसके साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कामकाज पर सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं. पार्टी ने वैक्सीनेशन को लेकर वीडियो बनाया है, जिसमें ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ की थीम का प्रचार किया गया है.

यह भी पढ़े: कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर दिग्गजों का तंज, हवेली तो दूर, नहीं बची झोपड़ी, आत्मचिंतन की जरुरत

एक और बात जो आपको बताना जरूरी है कि कोरोना वायरस की महामारी और दूसरी लहर के दौरान देश भर में जो तबाही हुई उसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सहयोगियों, पार्टी के नेताओं, विपक्षी नेताओं आदि को जन्मदिन की बधाई देना बंद कर दिया था. पिछले दिनों पीएम मोदी ने फिर से बधाई देना शुरू किया है लेकिन उसी महामारी के बीच भाजपा उनका जन्मदिन ऐसे मनाएगी, जैसे आज तक किसी का नहीं मनाया गया है. हालांकि कोरोना अब भी गया नहीं है और हर दिन 40 हजार के करीब केस भारत में मिल रहे हैं और 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है

Leave a Reply