Praful Patel Latest News – प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता है. वे चार बार के लोकसभा और चार बार के राज्यसभा सांसद है. यूपीए 1.0 और यूपीए 2.0 में वे केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है. राजनीति में वे चार दशक से भी अधिक समय से है और महाराष्ट्र समेत केंद्र की राजनीति में उन्हें सबसे अधिक सक्रिय नेता के तौर पर देखा जाता रहा है. अब यही कारण रहा है कि एनसीपी ने भी उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें पार्टी में बड़ा पद दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर प्रफुल्ल पटेल एवं सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस लेख में हम आपको प्रफुल्ल पटेल की जीवनी (Praful Patel Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
प्रफुल्ल पटेल की जीवनी (Praful Patel Biography in Hindi)
| पूरा नाम | प्रफुल्ल पटेल |
| उम्र | 68 साल |
| जन्म तारीख | 17 फरवरी 1957 |
| जन्म स्थान | कोलकाता, पश्चिम बंगाल |
| शिक्षा | बी.कॉम. |
| कॉलेज | मुंबई विश्वविद्यालय |
| वर्तमान पद | राज्यसभा सांसद |
| व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
| राजनीतिक दल | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | स्वर्गीय श्री मनोहरभाई पटेल |
| माता का नाम | स्वर्गीय श्रीमती शांताबेन |
| पत्नी का नाम | श्रीमती वर्षा पटेल |
| बच्चें | एक बेटा और तीन बेटियां |
| बेटें का नाम | – |
| बेटी का नाम | – |
| स्थाई पता | बगीचा रामनगर, गोंदिया जिला, महाराष्ट्र |
| वर्तमान पता | 26, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, नई दिल्ली |
| फोन नंबर | 9013181080, 9013181102 |
| ईमेल | praful[at]sansad[dot]nic[dot]in |
प्रफुल्ल पटेल का जन्म और परिवार (Praful Patel Birth & Family)
प्रफुल्ल पटेल का जन्म 17 फरवरी 1957 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था.
प्रफुल्ल पटेल के पिता का नाम स्वर्गीय श्री मनोहरभाई पटेल था जबकि उनकी माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती शांताबेन था. उनके पिता कांग्रेस के नेता हुआ थे और अपने समय में वो महाराष्ट्र के गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से एमएलए हुआ करते थे. प्रफुल्ल पटेल का विवाह 10 फरवरी 1977 को श्रीमती वर्षा पटेल से हुआ था. उन्हें चार संतान है. उन्हें एक बेटा और तीन बेटियां है.
प्रफुल्ल पटेल का स्थायी निवास स्थान गोंदिया जिला, महाराष्ट्र हैं, पर एक राज्यसभा सदस्य होने के नाते उनका अस्थायी निवास स्थान दिल्ली है. प्रफुल्ल पटेल हिन्दू है. प्रफुल्ल पटेल पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
प्रफुल्ल पटेल की शिक्षा (Praful Patel Education)
प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई के कैंपियन स्कूल और सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढाई की. उन्होंने वर्ष 1976 में मुंबई विश्वविद्यालय के सिडेनहैम कॉलेज, मुंबई से (बी.कॉम) स्नातक किया.
प्रफुल्ल पटेल का राजनीतिक करियर (Praful Patel Political Career)
प्रफुल्ल पटेल के पिता सक्रिय राजनीति में थे. बचपन में प्रफुल्ल अक्सर अपने पिता के साथ होते थे, जब उनके पिता किसी बड़े नेता से मिलने जाया किया करते थे. कहा जाता है कि उनके पिता का महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत राव चव्हाण के साथ निकटता थी. इसी कारण प्रफुल्ल के पिता का उनसे अक्सर मिलना हुआ करता था. उस मीटिंग में अक्सर प्रफुल्ल भी हुआ करते थे. तब प्रफुल्ल मात्र तरह वर्ष के थे. उस समय शरद पवार का भी उनके अक्सर मिलाना हुआ करता था. शरद पवार यशवंत राव को अपना गुरु मानते थे.
अब जब प्रफुल्ल के पिता की मृत्यु हुई तब प्रफुल्ल पटेल मात्र तेरह वर्ष के थे. पर पिता की मृत्यु के बाद प्रफुल्ल ने राजनीति में आना ही उचित समझा और बहुत ही कम आयु में राजनीति में आ गए. बताया जाता है कि उनके शरद पवार के साथ के पुराने जान-पहचान बहुत काम आये और उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाने में एक मार्गदर्शक के तौर पर पवार सदैव उन्हें सहयोग करते रहे.
अगर देखा जाएं तो प्रफुल्ल पटेल की राजनीतिक यात्रा चार दशक पहले से आरम्भ हुई थी. पहली बार वे 1985 में गोंदिया नगर परिषद के अध्यक्ष बने थे. फिर उसी के बाद 1991 के आम चुनाव में 10वीं लोकसभा के लिए वे चुने गए. उसके बाद वे लगातार दो लोकसभा चुनावों जो वर्ष 1996 और 1998 में हुए थे, वे विजयी रहे थे.
बाद में वर्ष 2000 में प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. उन्हें महाराष्ट्र के प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया. जब उनका पहला कार्यकाल 2006 में समाप्त हुआ तो उन्हें फिर से दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया. इस तरह से प्रफुल्ल लगातार दो कार्यकालों के लिए राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. पर 2009 में वे लोकसभा में खड़े हुए और जीत. इस तरह से यह लोकसभा में उनकी चौथी जीत थी. फिर बाद में वे वर्ष 2016 में महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए पुनः चुने गए. राज्यसभा में सांसद के तौर पर यह उनकी तीसरी पारी थी. फिर इसी के बाद जब उनका कार्यकाल वर्ष 2022 में समाप्त हुआ तब उन्हें फिर से चुन लिया गया. इस तरह अब तक वे चार बार राज्यसभा और चार बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके है.
प्रफुल्ल पटेल यूपीए शासन में मंत्री भी रह चुके है. प्रफुल्ल पटेल यूपीए 1.0 और 2.0 में 2004 से लेकर 2011 तक उड्डयन मंत्री रह चुके है. बाद में उन्हें भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री का पद दिया गया. प्रफुल्ल ने राजस्थान में सांभर झील के पास दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने की परियोजना शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया था, जिसमें लगभग 4000 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया था पर पर्यावरण समूहों के विरोध के बाद यह परियोजना वहां से हटाकर गुजरात का सुरेंद्रनगर स्थानांतरित कर दिया गया था.
वर्तमान में, प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से राज्यसभा सांसद है.
प्रफुल्ल पटेल गुजराती परिवार से है और व्यवसाय से भी उनका नाता रहा है. राजनीति के साथ ही वह एक बिजनेसमैन भी है. प्रफुल्ल पटेल तम्बाकू समूह सीजे ग्रुप के मालिक है. प्रफुल्ल पटेल अपने पिता के नाम पर बने चैरिटेबल ट्रस्ट मनोहरभाई पटेल के अध्यक्ष हैं. यह ट्रस्ट मनोहरभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी के तौर पर काम करता है. यह ट्रस्ट गोंडवाना क्लब, नागपुर लायंस इंटरनेशनल क्लब और मुंबई क्रिकेट क्लब को फंड भी उपलब्ध कराता है. प्रफुल्ल पटेल अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के लगातार तीन बार अध्यक्ष भी रह चुके है. हालाकिं नियमो के उलंघन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस पद से हटा दिया.
प्रफुल्ल पटेल की संपत्ति (Praful Patel Net Worth)
राज्यसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार प्रफुल्ल पटेल की कुल संपत्ति 2.52 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.
इस लेख में हमने आपको प्रफुल्ल पटेल की जीवनी (Praful Patel Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























