Img 20200709 183009
Img 20200709 183009

Politalks.News/Rajasthan राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रीमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच सियासी मुलाकातों ने पकड़ा जोर, आज पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने की उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात, इससे पहले आज पीसीसी के कई पदाधिकारियों ने भी की पायलट से मुलाकात, वहीं बीती रात सीएम गहलोत के निवास पर भी देर रात तक चला सियासी मुलाकातों का दौर, बुधवार सुबह जहां सीएम गहलोत से 4 मंत्रियों ने की मुलाकात, वहीं 9 निर्दलीय विधायकों व मुख्य सचेतक महेश जोशी से देर रात तक चली लंबी मुलाकात, इससे पहले कल मुख्यमंत्री गहलोत ने लंबे समय बाद कि राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात, तो दो दिन पहले सीएम गहलोत के आवास पर मंत्री रमेश मीना की मुलाकात ने भी राजनीतिक पंडितों को किया सोचने को मजबूर, सियासी मुलाकातों के तेज हुए इस दौर से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, इन मुलाकातों को देखा जा रहा प्रदेश में होने वाली राजनीतिक उठापटक से, लेकिन जानकारों की मानें तो अभी 8 से 10 दिन नहीं होंगी प्रदेश स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां या मंत्रिमंडल फेरबदल, पहले आपस में होगी रजामंदी फिर समन्वय समिति में रखी जाएगी बात, उसके बाद आलाकमान की लगेगी मुहर, तब कहीं जाकर बनेगा बदलाव का माहौल, तब तक करना होगा अभी सिर्फ इंतजार

Leave a Reply