‘महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता, ‘नायक’ को ही मुख्यमंत्री बना दो’

सोशल मीडिया की ताजा हलचल

Anil Kapoor
Anil Kapoor

जब से महाराष्ट्र में चुनाव हुए हैं, यहां का राजनीतिक माहौल के चर्चाओं से सियासी गलियारे गर्म हैं. भाजपा और शिवसेना के बीच आपसी बयानबाजी और ‘सामना’ में छप रहे लेख से पलटवार दोनों की दोस्ती की नहीं बल्कि कुछ नयी कहानी गढ़ रहे हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ चुनावी हुए और एक साथ परिणाम आए. हरियाणा में सियासी गणित महाराष्ट्र से भी ज्यादा पेचीदे थे लेकिन फिर भी वहां सरकार बन गयी और यहां अभी तक दोनों लड़ ही रहे हैं. चुनावी परिणाम के 6 दिन बाद अचानक ये मामला सोशल मीडिया पर आकर वायरल हो गया. यहां एक यूजर ने हालात सभलने तक अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को ‘नायक’ की तर्ज पर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाकर देख लेने को कहा है.

इस पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने जवाब किया तो वो भी वायरल हो गया क्योंकि एक अन्य यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि नायक में भी पहले उन्होंने मना कर दिया था और बाद में कुर्सी संभाली थी.

Leave a Reply