पॉलिटॉक्स ब्यूरो. चुनावी रैली में राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘मोदी को ….डंडा मारेंगे…’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मैं सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी.’ पीएम मोदी ने ये बात लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में कही. दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के हौज रानी में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा, हिन्दुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिन्दुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.’
सदन में बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने कल कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. ये काम थोड़ा कठिन है क्योंकि तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं. मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी.’ पीएम ने आगे कहा कि, ‘20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना लिया है तो 6 महीने ऐसी ही मेहनत करूंगा कि मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिल सके‘. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, ‘मैं आभारी हूं कि पहले से घोषणा कर दी गई है तो मुझे छह महीने एक्सरसाइज बढ़ाने का वक्त मिलेगा.’
पीएम मोदी के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने अपनी सीट से खड़े होकर कोई टिप्पणी की जिसके जवाब में फिर से प्रधानमंत्री ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैं पिछले 40 मिनट से बोल रहा था लेकिन कंरट पहुंचते-पहुंचते इतनी देर लगी. बहुत सी ट्यूबलाइट का ऐसा ही होता है.’ उनकी इस बात पर सदन में बैठी सत्ताधारी पार्टी के सांसदों में हंसी छूट गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सदन में कांग्रेस की जमकर खिंचाई की. करीब एक घंटे लंबे अपने भाषण में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. इस दौरान बीजेपी और एनडीए के सांसदों ने जमकर टेबल बजाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता पर आसीन होने के बाद आपकी (कांग्रेस) सोच कभी ठीक नहीं रही. आपकी सोच ही अगर होती तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती. करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता और न ही दिल्ली की 1,700 कॉलोनियों को नियमित करने का काम पूरा होता.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग पूछते हैं कि आपकी गति इतनी तेज क्यों है? अभी तो 5 साल पड़े हैं, फिर अभी इतने सारे निर्णय क्यों लिए जा रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि गति तेज न होती तो 13 करोड़ गरीबों के घर में गैस का चूल्हा नहीं पहुंचता, 11 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय न बनते. देश में सिर्फ सरकार ही नहीं बदली बल्कि सरोकार भी बदला है. अगर पिछली सरकार के तर्ज पर चलते तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 भी नहीं हटती.
वहीं कांग्रेस सहित विपक्ष की चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस कहती है ‘संविधान बचाओ’. विपक्ष दिन में कई बार इस बात का जिक्र करता है. कांग्रेस को इमरजेंसी के दौरान संविधान की याद क्यों नहीं आई. मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस के लिए ‘संविधान बचाओ’ एक मंत्र होना चाहिए. कांग्रेस को दिन में 100 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ये मंत्र आपको अपनी गलतियों का अहसास करा देगा.
यह भी पढ़ें: ‘वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली में होगा मुगलों का राज’- तेजस्वी सूर्या के बयान के बाद मचा बवाल
अभिभाषण के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि कोई इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि देश चुनौतियों से लोहा लेने के लिए हर पल कोशिश करता रहा है. कभी-कभी चुनौतियों की तरफ न देखने की आदतें भी देश ने देखी है. चुनौतियों को चुनने का सामर्थ्य नहीं, ऐसे लोगों को भी देखा है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जो कुछ भी काम किए गए, उसे राजनीति के तराजू पर तौलकर और आधे अधूरे मन से किया. एक व्यक्ति ने केवल प्रधानमंत्री बनने के लिए देश के सीने पर एक लकीर खींच दी. जबकि हमारी सरकार ने समस्याओं का हल निकालने के लिए दीर्घकालिक नीति के तहत किया. इससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी और महंगाई स्थिर रही.
वहीं पीएम के इस बयान पर सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर अपनी पूरी भड़ास निकाली और मोदी की शैली को मूल मुद्दों से भटकाने वाली शैली बताया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की शैली देश को मूल मुद्दों से भटकाने वाली है. पीएम मोदी कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं लेकिन मूल मुद्दों की बात नहीं करते. राहुल ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोज़गार का है. इस देश का हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद उसे रोज़गार मिले. हमने पीएम से कई बार पूछा लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. अब आप ही देश के युवाओं को बता दीजिए कि आप उनके लिए क्या कर रहे हैं. इस बात पर विपक्ष के सांसदों ने टेबल बजाकर उनकी बात का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें: ‘जांको राखे कानून मार सके न कोई’, विकल्पों की आड़ में मौत को टाल रहे हैं निर्भया के गुनहगार