मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार, ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार- मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

14 फरवरी को उत्तराखंड में पहले और उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण के लिए होगा मतदान, भाजपा के चुनाव प्रचार को और तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देवभूमि और उत्तरप्रदेश दोनों राज्यों में भरी हुंकार, विपक्षी दलों पर साधा जमकर निशाना, क्रिकेट का जिक्र करते हुए बोले पीएम- 'बॉलर को नहीं मिलता विकेट तो वो निकालता है अम्पायर पर गुस्सा, ठीक वैसे है अब विपक्ष निकलेगा EVM पर गुस्सा'

मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना
मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

Politalks.News/NarendraModi. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. उत्तरप्रदेश में जहां पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है तो वहीं 14 फरवरी को उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) में दूसरे चरण के लिए मतदान होगा तो उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में राजनीतिक दलों का भविष्य EVM में कैद हो जाएगा. चुनावी तारीख समीप होने के कारण सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी प्रचार भी और तेज हो चला है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित किया. देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट.’ तो यूपी के काशगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार, ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार.’

‘ये दशक है उत्तराखंड का दशक’
14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान डाला जाएगा. देवभूमि में भारतीय जनता पार्टी पुनः वापसी के लिए पूरा दमखम लगाए बैठी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को सबसे पहले देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी प्रचार को धार दी. पीएम मोदी ने अल्मोड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ये दशक उत्तराखंड का दशक है. मेरे लिए उत्तराखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. मैं यहां के हर इलाके से परिचित हूं. आपकी ताकत को, आपके सामर्थ्य को, आपकी नेक नीयत, आपकी ईमानदारी, आपकी देशभक्ति को मैं भली-भांति जानता हूं.’

यह भी पढ़े: BJP के एक हाथ में विकास दूसरे में बुलडोजर, जो बनाता है सड़क और चढ़ता है माफिया की छाती पर- योगी

‘सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वाली कांग्रेस का फार्मूला है कि, ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें. जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है. यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं, इसलिए यहाँ तो ऐसे ही चलना पड़ता है. लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है.’

‘विपक्ष ने शुरू किया EVM पर सवाल उठाना’
उत्तराखंड के बाद पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के कासगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी ने पहले चरण में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने का दावा करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि ‘ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं.’ पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है. पीएम मोदी ने क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘आप देखिए जो घोर परिवारवादी लोग हैं उन्हें भी पता चल गया है कि नैया डूब गई है. इसलिए उन्होंने अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.’

यह भी पढ़े: थरूर ने बजट सत्र का फोटो ट्वीट कर खींची टांग तो अंग्रेजी टीचर बन अठावले ने पकड़ी थरूर की गलतियां

‘विकेट नहीं मिले तो बॉलर का अंपायर पर गुस्सा’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आपको पता है ना कि क्रिकेट में क्या होता है. बॉलर बॉल फेंकता है और विकेट नहीं मिलती तो बॉल फेंकता है और वहां पहुंचने से पहले चिल्लाता है, आउट… आउट…, नहीं होता है तो अंपायर पर गुस्सा निकालता है. पहले चरण के बाद ये लोग ईवीएम को दोष देने लगे. अब जनता आपको स्वीकार नहीं करेगी, जनता को गुंडाराज नहीं चाहिए. अगर ईवीएम को ही गालियां देनी हैं तो 10 मार्च के बाद बहुत दिन हैं, देते रहना.’

‘परिवारवादियों ने भरा अपना घर और तिजोरी’
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं. ये अफवाहवादी पूरी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवारों को न लगे. लेकिन गरीबों की सरकार ने इन्हें सफल नहीं होने दिया. मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है. कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए.’

यह भी पढ़े: कैराना में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में EVM मिलने से मचा हड़कंप, जांच हुई तो ये सच्चाई आई सामने

‘मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार…’
कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे. इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना. आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है. इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है. ऐसे ही परिवारवादियों के लिए काका हाथरसी ने कहा है- ‘मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार, ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार.’

Leave a Reply