Mallikarjun Kharge VS PM Modi. गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया बीते रोज गुरुवार यानी 1 दिसम्बर को खत्म हो गई. लेकिन अब दूसरे चरण के मतदान के पहले राजनीतिक दिग्गजों के बीच सियासी बयानबाजी तीखी हो चली है. यही कारण है कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए रावण के 100 सिर वाले बयान पर सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है. बीते रोज गुरुवार को पीएम मोदी द्वारा एक जनसभा के दौरान खड़गे के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा तो साथ के साथ ही एक अन्य जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर पीएम मोदी पलटवार करते हुए जोरदार निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी हर रोज कांग्रेस पार्टी को चार क्विंटल गालियां देते है. वो हमारे नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी नहीं बख्शते.
आपको बता दें, गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस उम्मीदवार सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के समर्थन में गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. खड़गे ने कहा कि मोदी जी बार-बार दावा करते हैं कि हमने उनका अपमान किया है. वह मुझ पर और अन्य कांग्रेस नेताओं पर उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं. कभी-कभी मोदीजी कहते हैं कि वह गरीब हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप (पीएम मोदी) कब तक यह कहते रहेंगे कि मैं गरीब हूं, यह कैसे संभव है. खड़गे ने सवाल किया कि जब आप (मोदी) लगभग साढ़े तेरह साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछल आठ से प्रधानमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: गहलोत और पायलट के बीच की भ्रांति को कर दिया गया है दूर, अब नहीं कोई विवाद- बोले डोटासरा
मोदी, दो दशक तक सीएम-पीएम रहने के बाद भी गरीब बने रहते हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर मोदी दो दशक तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने रहने के बाद भी गरीब बने रहते हैं तो जरा दलितों, गरीबों और आदिवासियों की दुर्दशा की कल्पना कीजिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी सहानुभूति पाने के लिए इस तरह की बात करते हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव के दौरान विकास की बात करनी चाहिए.
मोदी हर रोज कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि कांग्रेस उन्हें हर रोज दो किलोग्राम गालियां देती है. जबकि सच तो यह है कि आप हमें रोज चार क्विंटल गालियां देते हैं. कभी-कभी आप मुझ पर या सोनिया गांधी या राहुल गांधी पर निशाना साधते हैं. गालियां दिए बिना आप खाना नहीं पचा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में मुझे गाली देने का चल रहा है कंपीटिशन कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है- PM मोदी
कांग्रेस पार्टी को रामसेतु से नफरत है- पीएम मोदी
दरअसल, इससे पहले दिन में गुजरात के पंचमहल जिले के कलोल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर जवाब दिया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर प्रतियोगिता चल रही है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए. एक रामभक्त को रावण कहना गलत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.
कांग्रेस के नेता कहते हैं मोदी कुत्ते और हिटलर की मौत मरेंगे: पीएम मोदी
यही नहीं प्रधानमंत्री ने मोदी ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कोई रावण कहता है तो कोई कॉकरोच कहता है. मोदी ने कहा कि गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस परेशान है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और कहने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने खड़गे को यहां भेजा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं खड़गे का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें वही कहना पड़ा होगा जो उनसे पूछा गया था. कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है. यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 सिर वाला रावण है.
यह भी पढ़ें: केसी वेणुगोपाल की चेतावनी पर 24 घंटे के अंदर हरीश चौधरी ने दिया जोरदार जवाब, कसा ये सियासी तंज
खड़गे ने कहा था- पीएम मोदी रावण की तरह 100 सिर वाले हैं
यहां आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को गुजरात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पीएम मोदी सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट देने की अपील करते हैं. खड़गे ने पूछा था कि क्या आप (मोदी) रावण की तरह 100 सिर वाले हैं. खड़गे की इसी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लोगों को अपमान बताया था.