एक वर्ष के लिए RLP का विधायक बना दीजिए, दिखने लगेंगे बदलाव- सरदारशहर में गरजे हनुमान बेनीवाल

मैं फिर राजस्थान सरकार को चेतावनी देता हूं कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करके शैडो पोस्ट क्रिएट करके नहीं भरी, तो आरएलपी जल्द ही करेगी बड़ा आंदोलन और करेगी राजधानी का घेराव, ओबीसी के हितों पर कुठाराघात नहीं होगा कतई बर्दाश्त, राजस्थान की बर्बादी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गहलोत और वसुंधरा राजे की है, जिन्होंने मिलकर राजस्थान को लूटा- हनुमान बेनीवाल

बेनीवाल ने जमकर साधा कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना
बेनीवाल ने जमकर साधा कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना

Hanuman Beniwal. राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी अपने चरम पर है. कांग्रेस, बीजेपी के साथ साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही ये मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया है. इसी कड़ी में आज नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने पार्टी प्रत्याशी लालचंद मुंड के समर्थन में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान सांसद सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर तो जमकर निशाना साधा. तो वहीं सांसद बेनीवाल ने OBC आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर कहा कि, ‘कांग्रेस इस मामले में बेवजह राजनीति कर रही है. वह कई लोगों को एक कैंडिडेट देकर 2023 में भुनानाा चाहती है.’ वहीं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी का बिना नाम लिए सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘जो आज नेतागिरी कर रहे हैं, वो पहले कैबिनेट की बैठक में थे, जब कैबिनेट से हट गए, तब उन्हें OBC समाज याद आ गया.’

गुरुवार को चूरू के सरदारशहर में विधानसभा उपचुनाव में RLP उम्मीदवार लालचंद मुंड के चुनाव प्रचार के लिए नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल खुद ट्रैक्टर चलाकर प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान सांसद हनुमान बेनिवाल ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और OBC आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘OBC आरक्षण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है कि हम OBC विसंगति को दूर करना चाहते हैं. इसका मुख्य कारण है कि प्रदेश की कैबिनेट में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दबाव है. सरदारशहर का चुनाव होने से भी सरकार पर दबाव है. इसके साथ ही प्रदेश का नौजवान भी चाहता है कि ओबीसी विसंगति दूर हो. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों ने पुरजोर तरीके से विधानसभा में भी यह मामला उठाया था. हमने रैलियों में भी यह मामला उठाया.’

यह भी पढ़े: भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, बोली मदेरणा- शर्म करो तुम्हारे भी होंगी मां-बहन-पत्नी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी इस मामले में बेवजह राजनीति कर रही है. वह कई लोगों को एक कैंडिडेट देकर 2023 में भुनानाा चाहती है, लेकिन राजस्थान का युवा प्रदेश सरकार की चाल को जानता है. ओबीसी का नौजवान जानता है कि 4 साल तक जो गलती BJP ने की, कांग्रेस ने उन्हीं गलतियों को 4 साल तक दोहराया.’ वहीं बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पर निशाना साधते हुए हनुमान बेनीवाल ने बिना नाम लिए कहा कि, ‘जो नेता आज समाज के बीच बैठकर नेतागिरी कर रहे हैं, वो पहले कैबिनेट की बैठक में थे. अब जब कैबिनेट से हट गए हैं तब उन्हें OBC समाज याद आ गया. जब वे मंत्री थे तब उन्होंने अपनी सरकार के सामने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया. ये नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमका रहा है और कुछ नहीं है.’

OBC आरक्षण से जुड़े मामले के जल्द निस्तारण ना होने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैं फिर राजस्थान सरकार को चेतावनी देता हूं कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करके शैडो पोस्ट क्रिएट करके नहीं भरी, तो आरएलपी जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी और राजधानी का घेराव करेगी. हम पहले ही ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान के ओबीसी नौजवानों के साथ हैं और आगे भी साथ खड़े रहेंगे, चाहे कितनी ही लम्बी लड़ाई लड़नी पड़े. जिस तरह आरक्षण आंदोलन में हनुमान बेनीवाल आज से 20-22 साल पहले समाज के साथ खड़ा था, उसी तरह पूरी पार्टी का स्टैंड है कि ओबीसी विसंगतियों को सरकार दूर करे. ओबीसी के हितों पर कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं होगा.’

यह भी पढ़े: मदेरणा की फ़ोटो पर मचा बवाल, बेनीवाल ने कसे जोरदार तंज, गहलोत से की राहुल की शादी कराने की अपील

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जुबानी प्रहार किया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के दबाव, नौजवनों की हुंकार-ललकार और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं ने कांग्रेस को खींचा है. इसलिए CM को बार-बार OBC याद आ रही है. मुख्यमंत्री खुद ही मंत्रियों से इस मामले पर बयान दिलाते हैं, खुद ही कहते हैं कि ऐसे बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. कई अपने चेले- चपाटों को CM ने आगे कर दिया कि तुम OBC के नाम की राजनीति करो, ताकि हमें 2023 विधानसभा चुनाव में फायदा मिले और उपचुनाव में भी फायदा मिले. राजस्थान की बर्बादी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गहलोत और वसुंधरा राजे की है, जिन्होंने मिलकर राजस्थान को लूटा है. RLP सत्ता के लिए लड़ाई नहीं लड़ रही. बल्कि हुंकार के जरिए कर्जमुक्त किसान, फ्री बिजली, टोल फ्री राजस्थान, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार को लेकर RLP का गठन हुआ.’

सांसद हनुमान बेनीवाल ने लालचंद मूंड के समर्थन में विभिन्न गांवों में जन संपर्क सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सरदारशहर को यहां विधायक रह चुके नेताओं ने लंबे समय तक ठगा और क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा. यहां के नेताओ ने क्षेत्र के लोगों को ढगा क्योंकि पहले अंग्रेजो का राज, उसके बाद जागीरदारों का शासन, उसके बाद अकाल का साया और उसके बाद नेताओं के धोखे से लोग आहत होते गए. लेकिन मैं जनता से अपील करता हूं कि यहां एक वर्ष के लिए RLP का विधायक बना दीजिए और आपको विकास के मामले में वो बदलाव दिखेंगे जो आज तक नही हुए.’

यह भी पढ़े: यात्रा का विरोध करे रहे बैंसला आए पायलट खेमे के निशाने पर, सचिन के खिलाफ चल रही है साजिश

सांसद बेनीवाल ने लालचंद मूंड के साथ रानासर, मालासर, रिडियो की ढाणी, गोगासर, कांगड़, चैनपुरा, हंसासर, गोलसर, बरजांगसर, जैतासर, सिकराली, गोपालपुरिया, चंपावासी, नोशरिया, हुडेरा, देवीपुरा आदि स्थानों का दौरा किया. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को प्रत्याशी लालचंद मूंड के साथ हरियासर, हालासर, बादड़ीया, रणसीसर, भियासर, बीजरासर, ढाणी पोटलिया, साडासर, सावर, कुसुमदेसर, जैतासर, राणासर, ढाणी राणासर, हरदेसर, भानिपुरा व बुकनसर बड़ा आदि गांवों में जन संपर्क करेंगे.

Leave a Reply