Hanuman Beniwal on Divya Maderna. हाल ही में इंदिरा गांधी की जयंती के दिन कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को ‘शक्ति वॉक’ के तौर पर निकाला गया था, जिसमें भाग लेने राजस्थान के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी महाराष्ट्र पहुंची थी. बीते रोज बुधवार को दिव्या मदेरणा उस यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात का एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें वे राहुल गांधी के साथ नजर आ रही हैं और राहुल गांधी उनका माथा चूम रहे हैं. जिसे लेकर पहले बीजेपी नेताओं ने गलत कमेंट्स किए, जिसमें यूपी के एक बीजेपी विधायक को दिव्या ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया. तो वहीं देर शाम रालोपा सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस फोटो की आड़ में न सिर्फ अपनी सियासी शत्रु दिव्या मदेरणा पर निशाना साधा बल्कि राहुल गांधी पर भी जमकर तंज कसे. बेनीवाल के बयान के बाद इस पर सियासी बवाल मचना तय है, क्योंकि इस पर दिव्या मदेरणा की प्रतिक्रिया अभी आना बाकी है.
इंक़लाब-ए-सुब्ह की कुछ कम नहीं ये भी दलील, पत्थरों को दे रहे हैं आइने खुल कर जवाब। "नफरत छोड़ो भारत जोड़ो" के नारो के साथ यह जनसैलाब देश में भाजपा की विभाजनकारी नीति के खिलाफ राहुल जी के नेतृत्व में एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है । pic.twitter.com/PC9LQEfckx
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 23, 2022
आपको बता दें कि बीती 20 और 21 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा भी महाराष्ट़्र जाकर यात्रा में शामिल हुईं थीं और वहीं उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. बीते रोज बुधवार सवेरे मदेरणा ने इस मुलाकात का एक फोटो ट्वीट किया, जिस पर देर शाम रालोपा प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल सरदार शहर के उदासर बिदावतान में उपचुनाव के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए इस फोटो की आड़ में मदेरणा से लेकर राहुल गांधी तक कई तंज कसे. यही नहीं बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राहुल गांधी की शादी कराने के भी अपील कर डाली. बेनीवाल के इस भाषण के बाद राजस्थान के सियासी हलके में अब नई गर्माहट आनी तय है, क्योंकि दिव्या मदेरणा भी अपने स्पष्ट बयानों के लिए जानी जाती हैं और इस पर उनका पलटवार आना तय है.
यह भी पढ़े: यात्रा का विरोध करे रहे बैंसला आए पायलट खेमे के निशाने पर, सचिन के खिलाफ चल रही है साजिश
क्या कहा सांसद हनुमान बेनीवाल ने….
सरदारशहर उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड के समर्थन में देर शाम एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘जिस तरह आप महिलाओं का अपमान कर रहे हो,..ये क्या यहां कोई इंग्लैड और अमरीका थोड़े ही है, जो आधे कपड़ों में लोग घूम रहे हैं. हमारे कई किसान की बेटियां और अभिनेत्रियां राहुल के चिपक-चिपक कर फोटो ले रही हैं, उससे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या..? उनकी अकल का दिवाला निकल गया, उनका भी साथ में राहुल गांधी का भी. मैं अशोक गहलोत साहब से अपील करना चाहता हूं, गहलोत जी को अपील का बड़ा शौक है. आपने विधानसभा में कहा था ना कि राहुल और प्रियंका मेरे बच्चे जैसे हैं, मैनें उन्हे गोद में खिलाया है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप राहुल गांधी की शादी कराओ, इसका दिमाग खराब हो गया है. ये भारत को जोड़ेगा या नहीं जोड़ेगा ये मुझे पता नहीं, लेकिन एक दिन ऐसा बवंडर कर देगा देश के अंदर जो कांग्रेस खामियाजा उठाना पड़ेगा.’सांसद हनुमान बेनीवाल यहीं नहीं रुके, आगे बेनीवाल ने कहा कि, ’55 साल उम्र हो गई, शादी की भी उम्र होती है, मेरी भी शादी लेट हुई थी, 34-35 साल के लगभग में मेरी शादी हुई थी. ये तो मेरा भाई मेरे से भी 20 साल आगे चल रहा है, तो 55 के बाद शादी नहीं करते. इसलिए मेरी कांग्रेस नेताओं से अपील है कि आपस का झगड़ा छोड़ो, पहले अपने पार्टी के नेता ब्याह कराओ, सबको जीमणे के लिए बुलाओ और इसका घर बसाओ पहले और उसे बाद भारत को जोड़ो, ये मेरी कांग्रेस पार्टी से अपील है.’
यह भी पढ़े: न हुई दुआ-सलाम न मिली नजरें, ये कैसा हम साथ-साथ हैं? गहलोत-पायलट की अदावत फिर जगजाहिर
नेताओं, नेत्रियों को सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए
यही नहीं राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने वाली महिला नेत्रियों और अभिनेत्रियों के बहाने सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा को नसीहत देते हुए जोरदार निशाना साधा है. बेनीवाल ने कहा कि, देखिए, लाड प्यार अलग होता है, किसी का स्नेह अलग होता है, लेकिन इस तरह की हरकतें करना बिल्कुल ही एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अच्छा नहीं लगता. मैं उन अभिनेत्रियों और नेत्रियों से भी अपील करुंगा कि इस तरह आप पोपुलरिटी पाने के लिए जिस तरह की हकरतें कर रही हो और सोशल मीडिया पर जिस तरह फोटा अपलोड कर रही हो, इससे समाज की भी इनसल्ट होती है, किसान की भी इनसल्ट होती है. आपके समर्थकों के अंदर भी रोष होता है कि हमारी नेत्री क्या कर रही है? हमारे नेताओं, नेत्रियों को सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए.
आपको बता दें कि सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन हो जाने के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है. जिसके तहत पांच दिसंबर को मतदान होगा. यहां कांग्रेस ने स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को जबकि बीजेपी ने अशोक कुमार पिंचा को प्रत्याशी बनाया है. RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड ने इस चुनावी मुकाबले को त्रिकाेणीय बना दिया है. इन तीन के अलावा यहां अन्य सात प्रत्याशी और मैदान में हैं.