जोधा-अकबर में नहीं था I LOVE YOU, सत्ता लोभी ने बेटी पर लगाया दांव- BJP विधायक के बयान पर बवाल

मध्यप्रदेश के भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान, 'जोधाबाई और अकबर में नहीं था आई लव यू, सत्ता के लोभी और सत्ता के लिए बेटी को लगा दें दांव पर...ऐसे लुटेरों से भी रहो सावधान', शर्मा के बयान पर भड़का राजपूत समाज, मौके की नजाकत देख शर्मा ने मांगी माफी- मैं पूरे राजपुताना से मांगता हूं माफी', कांग्रेस ने भी लिया आड़े हाथ

'जोधा-अकबर में नहीं था कोई I LOVE YOU'
'जोधा-अकबर में नहीं था कोई I LOVE YOU'

Politalks.News/Madhypradesh. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हमेशा ही अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर शर्मा अपने विवादित बयान के कारण चर्चाओं में आ गए हैं. सागर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुत्व पर अपना भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘जोधा-अकबर के बीच प्रेम विवाह नहीं हुआ था. बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाया गया था. रामेश्वर का ये बयान अब सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. शर्मा के बयान पर राजपूत समाज भड़क गया है तो कांग्रेस ने भी शर्मा को आड़े हाथ लिया है

रामेश्वर बोले- जोधा अकबर में नहीं था आई लव यू, सत्ता लोभी ने लगाया दांव पर बेटी को
हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ‘जोधा और अकबर के बीच कभी आई लव यू नहीं हुआ था. ना तो वो कॉलेज में मिले थे, ना वो जिम में मिले थे, ना कॉफी हाउस में, उन लुटेरों ने सत्ता के लालच में अपनी बहू बेटियों को कुर्बान कर दिया’. शर्मा जी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, ‘जब लोग सत्ता के लोभी हो जाएं और सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगा दें, ऐसे लुटेरों से भी सावधान रहो, जो तुम्हारे हैं और पर धर्म को धोखा दे सकते हैं’.

बयान पर भड़का राजपूत समाज, रामेश्वर ने झट्ट से मांगी माफी
वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा के इस बयान के बाद अब राजपूत समाज की नाराजगी निकलकर सामने आ रही है. राजपूत समाज रामेश्वर के इस वक्तव्य से काफी नाराज है. राजपूतों को लेकर दिए बयान के बाद जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने राजपूतों की शान में कसीदे गढ़ दिए. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, ‘हिंदू धर्म क्षत्रिय महाराणा प्रताप और छत्रसाल जैसे राजपूतों के चलते ही सुरक्षित रहा है, जो मुगलों के सामने झुकें नहीं, तलवारों से दो-दो हाथ किए, हमें उन पर गर्व है’. वहीं जोधाबाई के पिता मान सिंह के बारे में शर्मा ने कहा कि, ‘जिन लोगों ने समाज और देश के साथ धोखा किया, वो अपना निर्णय खुद कर लें’.

यह भी पढ़ें- सोनिया को लिखी चिट्ठी में फ़ालेयरो का खुलासा- दिग्विजय के कारण नहीं बनी थी गोवा में कांग्रेस सरकार

शर्मा ने राजपूताना से मांगी माफी
हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख, विधायक की ओर से बयान जारी कर माफी मांग ली गई है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, ‘अगर उनके वक्तव्य से किसी को ठेस पहुंची हो तो वो माफी मांगते हैं’. रामेश्वर शर्मा ने एक वीडियो जारी कहा कि, ‘उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है. वे पूरे ‘राजपूताना’ से काफी मांगते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘सभी लोगों को समझ लेना चाहिए कि महान महाराणा प्रताप थे, न कि अकबर’.

यह भी पढ़ें: क्या पीएम मोदी और शाह के रिश्तों में है सब ठीक? 5 चुनावी राज्यों से चाणक्य की दूरी ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने साधा रामेश्वर के बयान पर निशाना
विधायक रामेश्वर शर्मा के अकबर जोधा वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘रामेश्वर जी जोधाबाई के चरित्र पर उंगली उठा कर आप राजपूत समाज का अपमान कर रहे हैं क्या यही आपकी हिंदू संस्कृति कुछ साल पहले आप ही लोग जोधा अकबर फिल्म का पुरजोर विरोध करते थे कहते थे हिंदुत्व का अपमान है आज क्या हुआ?’

Leave a Reply