पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बोले गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- वसुंधरा जी के वजूद को चुनौती दे रही है बीजेपी, बीजेपी को मान लेना चाहिए नाम वसुंधरा जी में है दम, आज मैं बीजेपी के लोगों को मित्र के रुप में दे रहा हूं राय, कि वसुंधरा जी को राजी करके अगर राजनीति करोगे तो रहोगे फायदे में, वसुंधरा राजे को नाराज करके राजनीति करना चाहेंगे, तो सुन लें जिस परिवार में महिलाओं का सम्मान नहीं होता उस परिवार का हो जाता है अंत, बीजेपी को अगर अपने घर में शांति चाहिए, वोट चाहिए तो उन्हें यह समझना पड़ेगा इस देश की परंपरा है महिलाओं का सम्मान करना, बीजेपी के लोगों वसुंधरा जी से लड़ो मत, राजी कर लो उनका जन्मदिन है तुम भी जाओ, ये कैसी लड़ाई है दो बार की मुख्यमंत्री रही ऐसी नेता को जन्मदिन नहीं मनाने दे रहे, वसुंधरा जी का जन्मदिन है और बीजेपी वालों का पेट दुख रहा है, इसका मुझे दुख है, वसुंधरा जी पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि मैं 4 मार्च को अपना जन्मदिन सालासर में मनाऊंगी, आप भी जाते नहीं बधाई देनी है मत देते लेकिन यह नहीं करना चाहिए, 4 मार्च को आपने प्रदर्शन घोषित कर दिया उनके जन्मदिन की घोषणा के बाद, इसमें वसुंधरा जी की गलती नहीं है, ये लोग गलत है मैं न्याय के साथ हूं, वसुंधरा जी को आप क्या चुनौती दे रहे हैं बीजेपी के सभी नेता वहां बधाई देने जाएंगे, कल का बीजेपी का प्रदर्शन फेल होगा, वसुंधरा जी के जन्मदिन में ज्यादा लोग जाएंगे, बीजेपी का अंत तय है क्योंकि बीजेपी अपनी मां, बहन बेटी से लड़ रही है तो फिर बीजेपी प्रदेश की मां, बहन बेटी का सम्मान कैसे करेगी, बीजेपी के लोग प्रदर्शन जन्मदिन के बाद कर लेते, वसुंधरा जी अपना जन्मदिन मना रही है कोई बीजेपी का सम्मेलन नहीं कर रही सालासर मंदिर जैसी जगह पर, जन्मदिन पर बधाई देनी चाहिए टकराव नहीं होना चाहिए