‘अगर प्याज महंगी है तो अनार और सेब खा लो’

आज की सोशल मीडिया की हचलच

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. इन दिनों प्याज और प्याज के दाम खासे सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग प्याज खाना छोड़ने का मूड बना रहे हैं लेकिन फिर भी ये प्याज उन्हें आंसु दिला रहे है. वजह है प्याज की बढ़ी हुई कीमतें. चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक उछाल पर होगी. अब यही प्याज राजनीति में भी काम आने लगी है. राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अब केवल पॉलिटिक्स नहीं बल्कि ‘प्याज पॉलिटिक्स’ (onion Politics) होने लगी है. राजनीतिक दल भी इस पॉलिटिक्स को जमकर भुना रहे हैं.

इसी मुद्दे को उछालते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने टवीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि एक तरफ प्याज का दाम न मिलने से किसानों के आंखों में आंसु हैं, दूसरी तरफ आम आदमी को प्याज के बढ़ते दाम रूला रहे हैं’. (onion Politics)

वहीं सोनिया गांधी के इस टवीट पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर प्याज महंगी है तो अनार और सेब ही खा लो. प्याज खाना थोड़ी जरूरी है’. (onion Politics)

Patanjali ads

एक अन्य यूजर ने कहा कि अब एक नई चोरी मार्केट में आ गई है ‘प्याज चोरी’

वहीं एक यूजर ने शायराना अंदाज में प्याज, बीजेपी और महंगाई के बीच के अंतर को बताया.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही वायरल टवीट..

Leave a Reply