राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर दिया बड़ा बयान, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए बोले अशोक गहलोत, कहा- देश का उपराष्ट्रपति 5 बजे तक काम कर रहा और 8 बजे इस्तीफा दे देता है, अभी तक धनखड़ की तरफ से कोई स्पष्टीकरण आया है और नहीं सरकार की तरफ से, पूरा देश पूछ रहा है कि धनखड़ है कहां पर पूरा देश चिंतित है, देश पूछ रहा कि जो हमारा उपराष्ट्रपति था वह अचानक कहां गायब हो गया ? मैं जगदीप धनखड़ से मिलना चाहता हूं, मैंने दो-तीन बार टेलीफोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं, धनखड़ मेरे अच्छे मित्र थे लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा, मैं खुद और पूरा राजस्थान उनको लेकर चिंतित हैं, इसके साथ ही अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कहा- अमित शाह जी ने ये जो नया जुमला बोला है कि वो स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है तो आप गए क्या उनसे मिलने ? कोई मंत्री को भेजा है आपने? पीएम नहीं गए गृह मंत्री नहीं गए कोई तो जाता, उनका एक डिप्टी मिनिस्टर चला जाता राज्यमंत्री चला जाता कोई गया मिलने के लिए आपकी तबियत कैसे है, पूछा किसी ने ? जब पूछा ही नहीं किसी ने तो ये आप इस प्रकार भ्रमित कर रहे हो देशवासियों को लोग भ्रमित होने वाले नहीं है पूरा देश पूछ रहा है हमारा उपराष्ट्रपति था अचानक वो गायब कैसे हो गया पूछ रहा है पूरा मुल्क इनको, ये दबाव में हैं इसलिए इन्होंने एक नया शिगूफा छोड़ा है वो तो स्वास्थ्य ठीक नहीं थी इस्तीफा दिया है वो घर पर ही हैं



























