‘वो कुछ खामोशी में कह रहा था..वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

पॉलिटॉक्स न्यूज. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बेहद कम उम्र में डिप्रेशन से सुसाइड करने की बात फैंस के गले के नीचे नहीं उतर रही. सुशांत के निधन के बाद ये भी बातें सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड के एक धड़े ने उन्हें बायकॉट कर दिया था. यशराज और करण जौहर बैनर उनमें सबसे उपर है. ये भी बताया जा रहा है कि ये एक ऐसा धड़ा था जिसने कभी सुशांत को स्वीकार नहीं किया और यही वजह थी कि सुशांत डिप्रेशन में थे. यही वजह रही कि फिल्म इंडस्ट्री को कुछ लोगों ने बेदर्द भी बताया.

इस कड़ी में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर टोनी कक्कड़ ने सुशांत की याद और उनके गम में कुछ लाइनें लिखी हैं जिसे उनकी बहन सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शेयर किया है. नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘तुम जहां हो खुश रहो, शांति से रहो. हम लोग हमेशा तुम्हारे फैंस रहेंगे सुशांत. वहीं टोनी कक्कड़ ने वीडियो के जरिए सुशांत की मन की स्थिति के बारे में चंद लाइनें लिखी हैं जो हैं…

यह भी पढ़ें: ‘हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बेरहम है’

वो कुछ खामोशी में कह कर था,
वो चुपचाप काफी कुछ सह रहा था।
वो आखिर खुद अकेले रुक पाता भी कैसे,
उसके सपनों का महल ढह रहा था।।

उसे पता था सब तमाशबीन है,
कुछ करेंगे नहीं, बताकर भी क्या फायदा।
शोर बहुत करता है ये शहर भीड़भाड़ वाला,
इसलिए वो खुद चुप रह रहा था,

वो कुछ खामोशी में कह रहा था,
वो सबकुछ चुपचाप सह रहा था।।

https://www.instagram.com/p/CBe9VquFNw-/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई के अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फंदे से लटककर अपनी जान दी. उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई, जिसका वे इलाज करवा रहे थे. इसके बाद से ही बॉलीवुड में डिप्रेशन को लेकर एक अलग ही बहस चल रही है.

सीरियर पवित्र रिश्ता में सुशांत की को-स्टार रहीं अपर्णा दीक्ष‍ित ने भी एक्टर की मौत पर अफसोस जाहिर किया है. अपर्णा ने कहा ‘किसी अपने के बारे में जब ऐसी खबर पता चलती है तो यकीन नहीं होता क‍ि ऐसा कुछ हुआ है. मैं जब मुंबई में आई थी तब सुशांत मेरे पहले को-एक्टर थे, जब पहली बार मैं उनसे मिली थी तब मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे और आज मेरे आंखों में गम के आंसू हैं. सुशांत एक बेहद होशियार इंसान थे और उन्होंने मुझे मेरे करियर के शुरूआती दिनों में कई एक्टिंग टिप्स दी.’

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने कहा कि अभी सुशांत सिंह राजपूत से कई उम्मीदें थी, अभी उनके करियर का सफर परवान चढ़ना था. खुश रहने के चक्कर में जो दिखावा करना पड़ता है ये बेहद नुकसानदेह है. एक बार इस चक्कर में फंसने के बाद इससे निकलना मुश्किल हो जाता है. हमें अपने करीबियों का, नजदीकी लोगों का खयाल रखना चाहिए.

वहीं रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरूण गोविल ने मन की भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, ‘बहुत से लोग जीवन में दुःखों से उबर कर ऊपर आए हैं…जो टूट रहा है वो फिर से उठ सकता है… बस हिम्मत बनाए रखनी चाहिए… जीवन में जब दुःख आते हैं तो हमारे धैर्य की परीक्षा होती है.’

वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके रोबिन उथप्पा भी सुशांत की स्थिति को अच्छी तरह समझ सकते हैं ​क्योंकि अपने खेल के एक दौर में वे भी दो साल डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुशांत का ये कदम समझ से परे है ​लेकिन उस दर्द की कल्पना आप नहीं कर सकते.

Leave a Reply