PoliTalks news

3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 रडार से संपर्क टूटने की वजह से लापता हो गया था. हाल ही में उसके मलबे का कुछ हिस्सा अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में मिला. जहां एएन-32 का मलबा मिला, वह जगह लिपो नाम की जगह से 16 किलोमीटर दूर उत्तर में है. अब इस बात पर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के बीच हल्की नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां हार्दिक ने अरूणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बता दिया जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रिजिजू के साथ अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

@HardikPatel_

@KirenRijiju

Patanjali ads

@ChhayaGupta13

@SengarAjay505

@KajalSi75892649

Leave a Reply