#मंडी_टैक्स_वापस_लो की मांग के साथ हनुमान बेनीवाल ने चलाया डिजिटल अभियान, देश भर में हुआ ट्रेंड

अशोक गहलोत जी कृषि मंडी में आने वाली उपज पर 2 प्रतिशत किसान कल्याण कोष शुल्क एक तुगलकी फरमान है, तत्काल इस निर्णय को वापिस लेकर इस महामारी में देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को राहत प्रदान करें- हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal 4820734 835x547 M
Hanuman Beniwal 4820734 835x547 M

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि व आंधी-तूफान की मार झेल रहे किसानों पर राज्य सरकार ने एक और प्रहार कृषक कल्याण फीस में इजाफा कर किया है. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को किसानों द्वारा मंडियों में क्रय और विक्रय के लिए लाई गई जिसों पर दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है. राज्य सरकार के इस आदेश के खिलाफ बुधवार को नागौर सांसद व रालोपा मुखिया हनुमान बेनीवाल ने डिजिटल अभियान चलाया. #मंडी_टैक्स_वापस_लो के साथ ट्विटर पर चलाया गया यह अभियान देशभर में चर्चित ट्रैंड में से एक रहा.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर चलाए डिजिटल अभियान को लेकर कहा कि इस तरह के किसान विरोधी निर्णय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष किसानों को नुकसान हो रहा है और कोरोना महामारी के दौर में राजस्व अर्जित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को माध्यम बनाना पूर्ण रूप से अनुचित है. पार्टी द्वारा चलाए गए टि्वटर अभियान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए किसानों के कई मुद्दों पर बात रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान हित में उक्त टैक्स को वापस लेने की मांग की.

सांसद बेनीवाल ने ट्विटर पर चलाए गए डिजिटल अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि अशोक गहलोत जी कृषि मंडी में आने वाली उपज पर 2 प्रतिशत किसान कल्याण कोष शुल्क एक तुगलकी फरमान है, अन्नदाताओं व व्यापारी वर्ग दोनों में रोष है. तत्काल इस निर्णय को वापिस लेकर इस महामारी में देश का पेट भरने वाले अन्नदाता को राहत प्रदान करें #मंडी_टैक्स_वापिस_लो

अन्नदाता प्राकृतिक आपदाओं, गहलोत जी की दोहरी नीतियों की मार से पीड़ित है. ऐसे में अनाज मंडियो के बंद होने से फिर से किसान को अपनी उपज बिचौलियों को बेचनी पड़ेगी इसलिए राजस्थान सरकार को किसान कल्याण कोष के नाम से बढ़ाई गई 2 प्रतिशत राशि के निर्णय को वापिस लेना चाहिए. #मंडी_टैक्स_वापिस_लो

सांसद बेनीवाल ने अगला ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी कृषि विपणन मंत्रालय का जिम्मा भी आपके पास है ऐसे में किसान विरोधी निर्णय लेकर आखिर क्या साबित करना चाहते हो? 1.6 प्रतिशत शुल्क वाले कृषि मंडी बजट से गांवों मे डेढ़ साल में एक इंच सड़क बनी नहीं, ऊपर से 2 प्रतिशत नया शुल्क लगा दिया. #मंडी_टैक्स_वापिस_लो

यह भी पढ़ें: गेहूं, सरसों व चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लक्ष्यों को हर हाल में किया जाए हासिल- गहलोत

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आखिरी ट्वीट में प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश भर के लोगों को किसान हित मे राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाये गए मंडी टैक्स को वापिस लेने के लिए अशोक गहलोत जी पर दबाव बनाने हेतु एक स्वर में आवाज उठाने की जरूरत है. #मंडी_टैक्स_वापिस_लो

Leave a Reply