‘बागी विधायकों पर मैं नहीं कर सकता फैसला, मैं सिर्फ PCC अध्यक्ष, जिसे है आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त’

जब तक अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं हो जाता है, वही राजस्थान के प्रभारी रहेंगे, प्रदेश कांग्रेस में हैं 500 नेता उनमें से 40 नेताओं को बनाया जा सकता था स्टार प्रचारक, उसमें भी प्राथमिकता उन्हें मिली, जिनकी प्रत्याशी की ओर से डिमांड आई, सब नेताओं के इसमें नहीं आ सकते नाम- गोविंद सिंह डोटासरा

img 20221119 073245
img 20221119 073245

Govind Singh Dotasara. ‘जब अजय माकन नाराज ही नहीं हैं और वह रूठे ही नहीं थे तो उन्हें मनाने का क्या सवाल?, ना तो मैंने कारण बताओ नोटिस दिए, ना मेरे पास जवाब प्राप्त हुआ और ना ही मैं फैसला करने वाला हूं, मैं पीसीसी अध्यक्ष हूं, जिसे आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है…,’ ये कहना है राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएम आवास पर अगले महीने 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में सीएम गहलोत नेताओं की अनुपस्तिथि से नाराज भी हुए. वहीं बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इसके साथ ही डोटासरा ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने वालों को दो टूक संदेश दिया कि, ‘अगर वार्ता करनी है तो आओ बैठकर बात करते हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं की वो इस यात्रा का विरोध कर सके.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पार्टी के अन्य दिग्गज नेता इस यात्रा को सफल बनाने में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज सीएम गहलोत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी विधायक सहित गणमान्य नेता मौजूद रहे. तो वहीं इस बैठक से कई नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी भी जताई. सूत्रों के अनुसार सीएम गहलोत ने बैठक में कहा कि, ‘राहुल गांधी की इस यात्रा को हमें सफल बनाना है, ऐसे में जो नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुए उन्हें नोटिस भेजा जाए. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. वहीं बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

यह भी पढ़े: राहुल के बयान पर फडणवीस की ट्वीट’भड़ास’, गांधी सहित अन्य कांग्रेसियों के पत्र जारी कर बोला हमला

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सभी कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल है तथा जिस उद्देश्य के साथ राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं वह देश के लिये महत्वपूर्ण है. क्योंकि आज देश में जिस प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा परिस्थितियों का निर्माण किया गया है, भाई-भाई से लड़ रहा है, भय का माहौल बनाया जा रहा है, डरा-धमकाकर झूठे मुकद्में दर्ज किये जा रहे हैं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए हो रहा है.’ डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘देश की जनता को इस डर और भय से छुटकारा दिलाने, युवाओं को रोजगार मिले, मंहगाई से मुक्ति मिले इस हेतु राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिये कांग्रेसजनों के साथ प्रदेश के आमजन आतुर है.’

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले प्रदेश यात्रियों का चयन किया जायेगा जो कि प्रदेश यात्री राजस्थान में निकलने वाली लगभग 521 किलोमीटर की यात्रा में शामिल रहेंगे. भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से झालावाड़ जिले के नेशनल हाईवे से राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा होते हुए अलवर के मालाखेड़ा पहुॅंचेेंगी जहॉं पर राहुल गांधी की बड़ी सभा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित की जायेगी.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है क्योंकि भाजपा ने जो उनकी ईमेज खराब करने के लिये प्रयत्न किये थे वह निष्फल साबित हुये. भाजपा जो कि झूठ एवं कॉरपोरेटस् के धन के आधार पर सत्ता में आई थी, देश की जनता के समक्ष एक्सपोज हो गई है.’

यह भी पढ़े: गहलोत बने रहें या पायलट बने मुख्यमंत्री, हमारे समझौते का अक्षरशः पालन कर दो- बैंसला की दो टूक

वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान जब गोविंद सिंह डोटासरा से प्रदेश प्रभारी अजय माकन की नाराजगी और उनके इस्तीफे से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘जब अजय माकन नाराज ही नहीं हैं और वह रूठे ही नहीं थे तो उन्हें मनाने का क्या सवाल? जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हो जाता है, वही राजस्थान के प्रभारी रहेंगे.’ बता दें अजय माकन द्वारा 8 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मीडिया के सामने आने से प्रदेश की सियासत बेहद गर्म है. अजय माकन ने अपने इस पत्र में 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम से आहत होने का जिक्र करते हुए प्रदेश प्रभारी का पद छोड़ने की बात कही थी. वहीं बागी विधायकों शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल ना होने पर भी डोटासरा ने अजीबोगरीब बयान दिया.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘उनके नाम लिस्ट में नहीं होने के पीछे कारण बताओ नोटिस नहीं है, बल्कि उस लिस्ट में केवल 40 लोगों का ही नाम शामिल किया जा सकता था. उसमें भी प्राथमिकता उन नेताओं को मिली जिनके नाम प्रत्याशी की ओर से दिए गए. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में एकजुट है और एकजुटता के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी. हमारे यहां 500 नेता हैं, उनमें से 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता था. उसमें भी प्राथमिकता उन्हें मिली, जिनकी प्रत्याशियों की ओर से डिमांड आई. उनके नाम उसमें आए हैं. सब नेताओं के नाम नहीं आ सकते.’

यह भी पढ़े: राहुल के बयानों से आ सकती है MVA गठबंधन में दरार, यात्रा में भी पड़ सकता है खलल- संजय राउत

इसके साथ ही तीनों नेताओं को मिले नोटिस पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर डोटासरा ने कहा कि, ‘ना तो मैंने कारण बताओ नोटिस दिए, ना मेरे पास जवाब प्राप्त हुआ और ना ही मैं फैसला करने वाला हूं. मैं पीसीसी अध्यक्ष हूं, जिसे आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है.’ इसके साथ ही डोटासरा ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने वालों को दो टूक संदेश दिया कि, ‘अगर वार्ता करनी है तो आओ बैठकर बात करते हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं की वो इस यात्रा का विरोध कर सके.’

Leave a Reply