Devendra Fadnavis On Rahul Gandhi. 7 सितंबर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज अपनी 72 दिन की यात्रा पूरी कर ली है. फिलहाल यात्रा महाराष्ट्र में है और मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है. पिछले चार राज्यों में लगभग शांति से गुजरी यह यात्रा महाराष्ट्र में आकर विवादों में आ गई है. दरअसल, बीजेपी, शिवसेना और अन्य कुछ दलों के आईडल रहे सावरकर को लेकर राहुल गांधी के एक बयान से पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है. बीते रोज गुरुवार को राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सावरकर का एक पुराना पत्र दिखाते हुए दावा किया कि, ‘ये सावरकर जी की चिट्ठी है. इसमें उन्होंने अंग्रेजों को लिखा है. मैं आपका सबसे ज्यादा ईमानदार नौकर बने रहना चाहता हूं.’ राहुल गांधी के इस बयान के बाद से बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. लेकिन अब अपने पलटवार में बीजेपी भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का एक पत्र कहीं से लेकर आई है. दिग्गज बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कथित महात्मा गांधी के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियां इसमें मौजूद हैं, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे? सेलेक्टिव चीज़े पढ़ते रहोगे, तो देश, कई पीढ़ियों तक आपको यह सवाल पुछता रहेगा, अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो…?‘
आपको बता दें कि जब से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तभी से इस यात्रा को लेकर भाजपा अलग-अलग मुद्दों को लेकर यात्रा पर हावी होती नजर आई है. लेकिन ये दूसरा मौका है जब सावरकर को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. पहला मौका था जब राहुल गांधी की यात्रा कर्नाटक पहुंची थी वहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में वीर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सावरकर की तस्वीर भी लगाई गई थी. इसे लेकर जब विवाद हुआ और कांग्रेस से सवाल पुछा गया तो उन्होंने इसे शरारती तत्व की उपज बताया. लेकिन अब एक बार फिर सावरकर पर देश की सियासत गरमा गई है. गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है.
यह भी पढ़े: राहुल के बयानों से आ सकती है MVA गठबंधन में दरार, यात्रा में भी पड़ सकता है खलल- संजय राउत
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दावा करते हुए दो चिट्ठियों के सहारे राहुल गांधी पर निशाना साधा. इन चिट्ठियों को लेकर दावा किया गया कि ये चिट्ठियां महात्मा गांधी ने अंग्रेज अफसरों लॉर्ड चेम्सफोर्ड और ड्यूक ऑफ कनॉट को भेजी थीं. इन चिट्ठियों की आखिरी लाइन में महात्मा गांधी की तरफ से अंग्रेज अफसर को यह लिखा हुआ दिखाया गया है कि- योर एक्सिलेंस ओबीडिएंट सर्वेंट एमके गांधी. दूसरी चिट्ठी के आखिरी में लिखा है- योर रॉयल हाइनेस फेथफुल सर्वेंट एमके गांधी.
राहुल जी,
कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियाँ पढ़ने को कहा था,
चलो, अब कुछ दस्तावेज़ आज मैं आपको पढ़ने देता हूँ।
हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा ?
क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियाँ इस में मौजुद है, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?#VeerSavarkar @RahulGandhi pic.twitter.com/hwtDtuB1ws— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियां पढ़ने को कहा था. चलो, अब कुछ दस्तावेज आज मैं आपको पढ़ने को देता हूं. हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियां इसमें मौजूद हैं, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?’
अब जरा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी (आपकी दादी) इन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी के बारे में क्या कहा था, वो भी जरा पढ़ लिजिये…
यहाँ वे वीर सावरकर जी को स्वतंत्रता आंदोलन का आधारस्तंभ और भारत का सदा याँद रहने वाला सुपुत कहती है। #VeerSavarkar pic.twitter.com/DaSUTQD5TL— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
यही नहीं देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक अन्य ट्वीट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी एक लेटर पोस्ट किया. इस लेटर को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि, ‘अब जरा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी (आपकी दादी) इन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी के बारे में क्या कहा था, वो भी जरा पढ़ लिजिये… यहाँ वे वीर सावरकर जी को स्वतंत्रता आंदोलन का आधारस्तंभ और भारत का सदा याद रहने वाला सुपुत कहती हैं.’
महाराष्ट्र की राजनीति में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले श्री शरद पवार जी वीर सावरकर जी के बारे में क्या कहते है, जरा वो भी पढ लो, सुन लो… इसी पत्र में वो दो आजन्म कारावास का उल्लेख करते है।#VeerSavarkar pic.twitter.com/nEvvCLD6NE
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार का एक वीडियो ट्वीट के जरिए जारी करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने लिखा कि, ‘महाराष्ट्र की राजनीति में अपना एक विशेष स्थान रखने वाले श्री शरद पवार जी वीर सावरकर जी के बारे में क्या कहते है, जरा वो भी पढ लो, सुन लो… इसी पत्र में वो दो आजन्म कारावास का उल्लेख करते है.’
यह भी पढ़े: गहलोत बने रहें या पायलट बने मुख्यमंत्री, हमारे समझौते का अक्षरशः पालन कर दो- बैंसला की दो टूक
काँग्रेस के भुतपुर्व नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंम्हाराव कहते है की, स्वातंत्र्यवीर सावरकर एक प्रखर राष्ट्रवादी थे।सामाजिक सुधराव कें लिए उनकी प्रतिबद्धता, आज की युवा पीढ़ी को सीख देने वाली उर्जा ऐसे कई बिंदूओं पर वे क्या कहते है… पढ़िए…#VeerSavarkar pic.twitter.com/Aebwc5AThz
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
फडणवीस यहीं नहीं रुके, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंम्हाराव का एक पत्र जारी करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने आगे लिखा कि, ‘कांग्रेस के भुतपुर्व नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंम्हाराव कहते है की, स्वातंत्र्यवीर सावरकर एक प्रखर राष्ट्रवादी थे. सामाजिक सुधराव के लिए उनकी प्रतिबद्धता, आज की युवा पीढ़ी को सीख देने वाली उर्जा ऐसे कई बिंदूओं पर वे क्या कहते है… पढ़िए….
हम महाराष्ट्र से है, तो पढ़िए… कांग्रेस के भुतपूर्व नेता और गृहमंत्री बालासाहब देसाई क्या कहते है… स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की प्रखर देशभक्ती, उनका असीम त्याग और सबके अंत:करण में सम्मान इसके अलावा दुसरी कोई भावना उनके लिए रहना असंभव है. #VeerSavarkar pic.twitter.com/YxhiAG7Fcs
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
यही नहीं आगे देवेंद्र फडणवीस ने अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘हम महाराष्ट्र से हैं, तो पढ़िए… कांग्रेस के भुतपूर्व नेता और गृहमंत्री बालासाहब देसाई क्या कहते है… स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की प्रखर देशभक्ती, उनका असीम त्याग और सबके अंत:करण में सम्मान इसके अलावा दुसरी कोई भावना उनके लिए रहना असंभव है और आगे जाकर बालासाहब देसाई कहते है की, हिंदूत्त्व की रक्षा के लिए उनका कार्य महत्त्वपूर्ण है. राष्ट्र को अगर सामर्थ्यशाली बनाना है, तो उनके बताए रास्ते पर ही हमें चलना होगा…’
वैसे ही देश आपको सदा पुछता रहा है,
अगर ऐसे ही सिलेक्टीव्ह चीज़े पढ़ते रहोगे,
तो देश, कई पिढीयों तक आपको यह सवाल पुछता रहेगा,
अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो…❓#VeerSavarkar— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 18, 2022
इस तरह एक के बाद एक कई अन्य व्यक्तियों के पत्र जारी कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि, ‘अब सवाल ये उठता है, कि बार बार वीर सावरकर जी के बारे में बयान देकर आप क्या मात्र अपनी वोट बैंक की चिंता कर रहे है? वास्तव में इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. वैसे ही देश आपको सदा पुछता रहा है, अगर ऐसे ही सेलेक्टिव चीज़े पढ़ते रहोगे, तो देश, कई पिढीयों तक आपको यह सवाल पुछता रहेगा, अरे भाई आख़िर कहना क्या चाहते हो…?’