Sanjay Raut On Savarkar. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लगातार विशाल जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है. फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है और 20 तारीख को संभवतः मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन महाराष्ट्र में जारी यह यात्रा विवादों में फंसती जा रही है. गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता के दौरान सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना भी राहुल के इस बयान की निंदा कर रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के इस बयान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी ने जो सावरकर के बारे में बोला है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि इस तरफ के बयानों से महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार आ सकती है.’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लगातार मिल रहे जनसमर्थन ने विपक्षी दलों और खासकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन राहुल गांधी की ये यात्रा लगातार विवादों के घेरे में रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सावरकर का जिक्र किया और एक डॉक्यूमेंट दिखाते हुए दावा किया कि, ‘ये सावरकर जी का पत्र है और इस पत्र के अंत में सावरकर जी ने लिखा है कि सर मैं आपका (अंग्रेजों) नौकर रहना चाहता हूं.’ राहुल गांधी के इस बयान को लेकर जहां बीजेपी तो हमलवार है ही लेकिन उनके सहयोगी दल ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़े: गुजरात विस चुनाव: दशकों से बीजेपी के गढ़ वडोदरा में अपनों की बगावत बिगाड़ सकती है पार्टी का खेल
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जहां राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी को उनका आंतरिक मसला बताया. तो वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल के बयान को महाराष्ट्र में जारी शिवसेना, कांग्रेस और NCP के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए खतरा बताया. संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है, यही नहीं महाराष्ट्र में उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन मिला है तो फिर सावरकर जैसे मुद्दे पर वो क्यों बोल रहे हैं. राहुल के बोलने से इस यात्रा में खलल पड़ सकता है. राहुल गांधी ने जो सावरकर के बारे में बोला है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं. हम सावरकर का बहुत सम्मान करते हैं. राहुल गांधी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए नहीं तो इन बयानों से MVA में दरार पड़ सकती है.’
वहीं संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गट पर भी निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि, ‘सावरकर पर दिए बयान को पता नहीं क्यों इतना तूल क्यों दिया जा रहा है. राहुल गांधी देश में इस समय जो हुक़ूमशाही वाली सरकार चल रही है, उसके खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं, उसी पर ध्यान देना चाहिए. यह जो ढोंगी हिन्दुत्वत वाली पार्टी बीजेपी है और जो उनका साथ दे रहे हैं, वो जवाब दे कि पिछले 15 सालों से हम सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर रहे तो अभी तक उन्हें भारत रत्न क्यों नही दिया. बीजेपी या दूसरे हिन्दू संगठन इस मुद्दे पर तमाशा न करें. केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे. उनका सावरकर प्रेम नकली है.’
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान पर सीधा तो हमला नहीं बोला लेकिन सावरकर के प्रति अपनी आस्था जरूर प्रकट की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. हमारे मन में स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और विश्वास है जिसे मिटाया नहीं जा सकता है.’ आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा है लेकिन उनकी जगह हाल ही आदित्य ठाकरे ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाये थे.