गहलोत के प्रयास लाए रंग, ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन, लॉकडाउन 3.0 का भी सख्ती से पालन करवाने के निर्देश

वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, बच्चों सहित ऐसे लोग जिन्हें अपने गृह स्थान पर भेजा जाना बेहद जरूरी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार भेजा जाना सुनिश्चित करें, माकूल इंतजाम के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को लगाया जाए- सीएम गहलोत

550768 Train Telangana
550768 Train Telangana

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए पुरजोर प्रयास अब रंग ला रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश से अब प्रवासियों की आवाजाही शुरू हो गई हो गई है. देश के विभिन्न राज्यों में अब तक करीब 40 हजार से अधिक श्रमिकों एवं प्रवासियों को दूसरे राज्यों में भिजवाया जा चुका है वहीं विभिन्न राज्यों से करीब 20 हजार श्रमिकों को प्रदेश में लाया जा चुका है. इसके साथ ही प्रवासियों की आवाजाही के लिए शुक्रवार से विशेष ट्रेनों का संचालन भी प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को कोटा से एक ट्रेन 1200 विद्यार्थियों को लेकर रांची तथा दूसरी ट्रेन जयपुर से नागौर में फंसे 1200 श्रमिकों को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है. प्रवासियों की घर वापसी के लिए शनिवार से रोजाना 5 विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी. प्रदेश में शुक्रवार रात तक 11 लाख 56 हजार प्रवासियों ने आवागमन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है.

प्रवासियों की घर वापसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की पुरजोर मांग के बाद केन्द्र सरकार ने प्रवासियों एवं श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है. यह खुशी की बात है कि राजस्थान से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. अब प्रवासियों एवं श्रमिकाें के सुगम एवं शीघ्र आवागमन के लिए अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें. सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि अब तक हुए पंजीयन के आधार पर सूचियां तैयार कर संबंधित राज्यों के साथ साझा कर ली जाएं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को अपने निवास से लॉकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों एवं श्रमिकों के सकुशल आवागमन के इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए लगातार केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों से समन्वय कर रही है. हमारा प्रयास है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़.

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा रूथलेस कंटेनमेंट के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है. अनुमत श्रेणियों में छूट के साथ तीसरे चरण के लॉकडाउन की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए. केन्द्र एवं राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन का किसी भी स्थिति में उल्लंघन नहीं हो. इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए.

यह भी पढ़ें: विलफुल डिफाल्टर्स के 68 हजार करोड़ रुपए माफ कर केंद्र सरकार ने किया बड़ा घोटाला

प्रवासियों के आवागमन के लिए सभी का सहयोग लें

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विशेष ट्रेनों के साथ-साथ रोडवेज एवं निजी बसों के माध्यम से भी प्रवासियों को लाया जाए. इसके लिए पूरी प्रक्रिया निर्धारित करें. प्रदेश में जिन स्थानों से विशेष ट्रेनों का आवागमन होना है, वहां माकूल इंतजाम के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को लगाया जाए. वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, बच्चों सहित ऐसे लोग जिन्हें अपने गृह स्थान पर भेजा जाना बेहद जरूरी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार भेजा जाना सुनिश्चित करें. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि जो प्रवासी स्वयं निजी वाहनों अथवा बसों के जरिए आना-जाना चाहते हैं, उन्हें संबंधित राज्यों के साथ समन्वय कर जल्द पास जारी करवाएं. वाहनों की व्यवस्था में सेवाभावी लोगों की भी मदद ली जा सकती है.

Leave a Reply