पूरी दुनिया में शोर है.. मोदी जी का मित्र ‘रिश्वतखोर’ है! अडानी के मामले को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने अडानी के मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा जोरदार निशाना, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के लगे है आरोप, यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की बना रहे हैं योजना, वही इसे लेकर अब विपक्ष साध रहा है भाजपा पर निशाना, कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा- पूरी दुनिया में शोर है.. मोदी जी का मित्र ‘रिश्वतखोर’ है, प्रधानमंत्री जी.. अब अपने मित्र को बचाने के लिए बाइडेन से बात करेंगे या ट्रंप से?, क्योंकि अमेरिका में करोड़ों डॉलर की रिश्वत देने एवं धोखाधड़ी के आरोप में अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, घूस देने वाले मित्र और घूस लेने वाले भारतीय अधिकारियों के खिलाफ देश में जांच कब होगी? या महाराष्ट्र चुनाव में मित्र के SAFE से निकलते करोड़ों रुपए की वजह से वो ‘सेफ’ ही रहेंगे?

यह भी पढ़े: ‘अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट हुआ है जारी…’ कांग्रेस का PM मोदी पर सीधा अटैक

Google search engine