देश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर बड़ी मुश्किल में पड़े बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी, गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का लगा है आरोप, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के लगे आरोप, यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की बना रहे हैं योजना, वही इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने लिखा- आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी, जब इस मामले की जांच होने लगी तो जांच रोकने की साजिश भी रची गई, अब अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है, अजीब बात है… कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को लगे हैं बचाने में, वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी