Politalks.News/Congress/Gehlot. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED के समन और केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस ने अपना सत्याग्रह तेज कर दिया है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी को ईडी द्वारा बार-बार परेशान करने और अग्निपथ योजना के के विरोध में हुए शांति मार्च में शामिल हुए. दिल्ली में पहले पत्रकारों और फिर बाद में जंतर मंतर पर रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस मुक्त भारत वाले नारे, भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई रेड, सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस और दिल्ली पुलिस का एआईसीसी मुख्यालय में प्रवेश कर कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के मामलों को लेकर सीएम गहलोत ने जमकर भड़ास निकाली.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह धरने में शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, पीएम मोदी और बीजेपी से हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, हमारी विचारधारा की लड़ाई है. सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले हमें दुश्मन मानते हैं, कांग्रेसमुक्त भारत बनाने की बात कहते हैं. अरे, आप लोगों के बाप-दादा भी आ जाएंगे तो कांग्रेसमुक्त भारत नहीं बनने वाला है. देश में हर जगह कांग्रेस है, हर गांव में कांग्रेस की चौकी है. यह विचारधारा है, यह कभी मुक्त नहीं होगी. कांग्रेस की विचारधारा देश का डीएनए है.
यह भी पढ़े: विजयवर्गीय अपने बेटे को यहां भेज दें हम रख लेंगे नौकरी पर- अग्निवीरों पर बयान देकर बुरे फंसे बयानवीर
राजस्थान में हमारी सरकार है तो क्या हम भी बीजेपी वालों के साथ करें ऐसा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे मुख्यालय में ही बंदिश लगाई गई कि केवल 15 लोग ही एआईसीसी मुख्यालय में प्रवेश करेंगे. दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस दरवाजा तोड़कर एआईसीसी में घुस गई और कांग्रेस वर्कर्स को पीट कर बाहर निकाल दिया. अगर राजस्थान में भाजपा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रही है, धरना दे रही है तो क्या हम भी उनके साथ ऐसा व्यवहार करें तो इन पर क्या बीतेगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोचना चाहिए और यह कहना चाहिए कि दिल्ली पुलिस ने यह गलत काम किया है. साथ ही राजस्थान के नेताओं को भी यह मैसेज देना चाहिए कि एआईसीसी में पुलिस को भेजकर आपने गलत काम किया है. हम राजस्थान में बैठे हैं, हमारा ऑफिस है लेकिन हमारी सरकार यहां नहीं है, कोई हमारे ऑफिस में घुस जाए तो क्या होगा?
बीजेपी-आरएसएस ने मचाया करप्शन में
बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये संविधान-कानून से नहीं अपनी सोच से देश को चलाना चाहते हैं. इनकी सोच बहुत खतरनाक है, पता नहीं क्या-क्या सोच रखा है. आरएसएस-बीजेपी ने करप्शन में आतंक मचा रखा है. इनकम टैक्स, ईडी में आपके मिलने वाले कोई हों तो पूछना, देश में 10 गुना करप्शन बढ़ गया. ये लोग देश को लूट रहे हैं, इसीलिए लोकपाल की बात करना छोड़ दिया.
यह भी पढ़े: 1977 में इंदिरा और 1997 में लालू की तरह गांधी परिवार पर ED की कार्रवाई कांग्रेस के लिए बड़ा मौका!
मोदीजी के भाई के यहां छापा पड़ेगा तो कैसा लगेगा?
अपने भाई अग्रसेन गहलोत पर हुई सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष के चलते की गई कार्रवाई बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे कारण मेरे परिवार के सदस्य तकलीफ झेल रहे हैं. जब पॉलीटिकल क्राइसिस था उस समय ईडी घुस गई और अब सीबीआई को घुसा दिया. अब केवल इनकम टैक्स बाकी रह गया है. सीएम गहलोत ने कहा जबकि राजनीति में हम लोग हैं हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई करो वह तो आपकी मर्जी है, लेकिन परिवार के लोगों को क्यों तंग कर रहे हो? सीएम गहलोत ने कहा कि केस 15 साल पुराना है वह चल रहा है लेकिन मेरे कारण मेरे परिवार के लोग तकलीफ में आए यह मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. मैंने 13 को सीबीआई, ईडी, सीबीडीटी प्रमुखों से मिलने का वक्त मांगा था, 15 को मेरे भाई के खिलाफ मुकदम हो गया और 17 को छापा ही पड़ गया. 45 साल से मेरे भाई के यहां कोई शादी होती है तो मैं जैसे आम वर्कर के यहां जाता हूं, उसी तरह जाता हूं. मैंने अपने आपको समर्पित कर रखा है कांग्रेस काे. मेरे कारण दूसरों को तकलीफ क्यों हो? जिस तरह पीएम मोदी के भाई को कोई नहीं जानता, उसी तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता. जब बीजेपी का राज नहीं हो और गुजरात में नरेंद्र मोदी के भाई के घर छापेमारी हो तो क्या उन्हें अच्छा लगेगा?
जिसने पीएम का पद ठुकरा दिया उसको ED का नोटिस पकड़ा दिया
वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को मिले ED के नोटिस पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी जैसी नेता जिसने प्रधानमंत्री का पद नहीं लिया, उन्हें ईडी का नोटिस दिलवा दिया. प्रधानमंत्री नहीं बनने और बनने में रात-दिन का फर्क होता है, प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया जिस महान नेता ने, उनको आपने नोटिस दिलवा दिया ईडी का? थोड़ी बहुत तो एजेंसी वालों को शर्म आनी चाहिए थी. वो कह सकते थे कि भई आप क्या करवा रहे हो हम लोगों से? लेकिन वो भी क्या करें, कर दिया दबाव में क्योंकि उनको नौकरी करनी है बेचारों को.
यह भी पढ़े: BJP का थोपने का इतिहास रहा है, अग्निपथ को भी थोप दिया, सरकार को इसे लेना होगा वापस- पायलट
जेल जाना पड़ा तो हम सब जेल जाएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि देशभर का कार्यकर्ता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ खड़ा है. जिस तरह 1977 में इंदिरा गांधी को जेल भेजा गया था, उस वक्त जैसा माहौल था, वैसा ही जोश आज नजर आ रहा है. हमें केंद्र के खिलाफ जेल भरो अभियान करना पड़ा तो वह करेंगे, हम सब लोग जेलों में जाएंगे.