लोकसभा चुनाव के रण में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार को लिखे ब्लॉग में कांग्रेस के वंशवाद की आलोचना करने पर एतराज जताते हुए कहा कि पीएम का कोई वंश नहीं है इसलिए वे वंशवाद की आलोचना करते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तारिक अनवर ने कहा, ‘वो शायद इसलिए ऐसा बोल रहे हैं, क्योंकि उनका कोई वंश ही नहीं है. पूरी दुनिया में अपने वंश को आगे बढ़ाया जाता है. राजनीति हो या कोई और पेशा सब में वंश को आगे बढ़ाया जाता है. पीएम मोदी को अपना वंश ही नहीं बढ़ाना है इसीलिए वो एसा बोल रहे हैं.’

बता दें कि प्रधानमंत्री के ब्लॉग में कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगाया. ब्लॉग में उन्होंने लिखा, ‘2014 में लोगों ने वंशवाद पर ईमानदारी, विनाश की जगह विकास को चुना. साल 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था. भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. जब कोई सरकार फैमिली फर्स्ट की बजाए इंडिया फर्स्ट की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखायी देता है.’

Patanjali ads

बयान पर बवाल मचने के बाद तारिक अनवर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘जिसका वंश होगा वही वंशवाद की बात करेगा. बीजेपी में जिसका वंश है वो भी वंशवाद फैला रहे हैं. इसके लिए सिर्फ कांग्रेस पर क्यों आरोप लगाए जाते हैं?’

Leave a Reply