बेनीवाल नावां आकर हाइवे-रेलवे जाम करके देख ले, आरोप सिद्ध हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा- महेंद्र चौधरी

नमक कारोबारी जयपाल पूनिया मर्डर केस में खुद पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, चौधरी ने खोला सांसद बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा, कहा- कुचामन के सरपंच जब नागौर सांसदके पास जाते हैं तो वो इनकी फोटो खिंचवाता है और कहता है कि ये आ गए महेंद्र के मंगते, विपक्ष नावां-कुचामन के विकास से बौखलाया हुआ है क्योंकि इससे पहले यहां के लोगों ने ऐसा डवलपमेंट नहीं देखा था

political milaze mahendra choudhary copy
political milaze mahendra choudhary copy

Politalks.News/MahendraChoudhry/Rajasthan. शनिवार 14 मई को नागौर जिले की नावां सिटी में नमक कारोबारी जयपाल पूनिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में प्रदेश की सियासत गर्म है. इस पुरे मामले में मृतक की पत्नी सरिता पूनिया ने राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक एवं नावां के विधायक महेंद्र चौधरी सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ने प्रदेश की गहलोत सरकार और नावां विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लेकिन अब इस मामले में पहली बार महेंद्र चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. चौधरी ने बीजेपी नेताओं और नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने कहा कि, ‘सिर्फ और सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज के लिए नागौर MP हनुमान बेनीवाल और BJP नेताओं ने झूठे आरोप लगाए.’

नमक कारोबारी और भाजपा नेता जयपाल पूनिया मर्डर के विरोध में हुए आंदोलन पर राजस्थान विधानसभा में सरकारी उप सचेतक व नावां MLA महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. शुक्रवार को महेंद्र चौधरी ने कुचामन शहर में तेजा सर्किल के उद्घाटन समारोह के दौरान RLP प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘विपक्ष नावां-कुचामन के विकास से बौखलाया हुआ है क्योंकि इससे पहले यहां के लोगों ने ऐसा डवलपमेंट नहीं देखा था. हमारी सरकार ने हर समाज और हर वर्ग के लिए काम किया है. नावां-कुचामन में कोई भी काम बकाया नहीं रहा है. लेकिन विपक्ष सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से सफल होना चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें: चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर CM गहलोत के बयान पर राठौड़ ने पूछा- आप बता दो किसे लें गंभीरता से

वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘कुछ दिनों पहले नावां में एक आंदोलन के दौरान सार्वजनिक मंच से मेरे स्वर्गवासी माता-पिता के लिए अपशब्द बोले गए. यहीं नहीं कुमावत समाज के लोगों को आंदोलन से जोड़ने के लिए वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता हरीश कुमावत को आमरण अनशन पर बैठाया गया लेकिन नावां की जनता सजग है और उन्होंने उनके झूठ का साथ नहीं दिया और जब आंदोलन में भीड़ नहीं जुटी तो वहां बाहर से लोगों को बुलाया गया. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बार-बार हाइवे और रेलवे जाम करने की बाते कह रहे थे, ऐसे में मैं उन्हें चैलेंज देता हूँ कि दुबारा नावां आकर ये प्रयास भी कर लें, पता चल जाएगा.’

नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘विपक्ष ने नावां के नमक कारोबार को पूरी तरह तबाह कर दिया है और लोगों को भूखे रहने पर मजबूर कर दिया है. इसके उलट मैं और मेरी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. कुचामन के सरपंच जब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के पास जाते हैं तो वो इनकी फोटो खिंचवाता है और कहता है कि ये महेंद्र के मंगते आ गए.’ वहीं सेना भर्ती का जिक्र करते हुए महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘दो साल से सेना भर्ती नहीं हो रही है लेकिन सांसद बेनीवाल को इसकी कोई परवाह नहीं है. सांसद बेनीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री CR चौधरी के लिए ये तक कहा था कि वो न तो आदमी है और न ही लुगाई. इतना ही नहीं हनुमान बेनीवाल ज्योति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी और रामेश्वर डूडी समेत किसान समाज के हर नेता पर अपशब्द और लांछन लगाते हैं. कोरोना काल में नर को नारायण मानकर काम करने वाले अधिकारियों को भी अपशब्द बोलते हैं.’

यह भी पढ़े: गहलोत सरकार के कामकाज को देखकर BJP के आधे विधायक भी कांग्रेस को देना चाहते हैं वोट- डोटासरा

वहीं जयपाल पूनिया मर्डर केस का जिक्र करते हुए नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘मर्डर की घटना को लेकर पहले दिन ही प्रदेश सरकार ने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि अपराधी बस अपराधी होता है. उसके किए की सजा उसके रिश्तेदार को नहीं दी जा सकती. मेरे राजनैतिक कद को कम करने के लिए मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया. 30 साल के पॉलिटिकल कैरियर में इससे पहले मुझ पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं था. मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा. मैं जयपुर आगया और जयपुर में समाज का सबसे पहला कॉलेज प्रेसिडेंट बना. मैंने हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलने का काम किया है लेकिन मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी मुझे बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं जो नाकाम ही रहेगी. जब पता चला था कि मुझ पर मर्डर का मामला दर्ज किया जा रहा है तो मैंने खुद पुलिस अधिकारियों को कहा था कि कोई दिक्कत नहीं है. आप जांच कीजिये उसमें सबकुछ साफ हो जाएगा , क्योंकि सोने को कोई आंच नहीं है.’

नावां विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि, ‘प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. एक दिन पहले कुचामन में जाट समाज के ठेकेदार से गलती हो गई तो मीठा जहर घोलने का काम किया गया लेकिन हम सब ने गलती मानी और अब ठीक कर दिया गया. अब नावां-कुचामन में बिगुल बज गया है, आने वाले समय में इन्हें सब पता लग जाएगा. जिसकी छवि साफ होती है, उसे ही CM गहलोत अपने साथ रखते हैं. अगर मुझ पर लगाए गए आरोपों में से अगर एक भी आरोप कोई साबित कर दे तो मैं एक मिनिट में राजनीति छोड़ दूंगा.’ आपको बता दें कि जयपाल पूनिया मर्डर केस में पुलिस ने नावां से कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी, कुलदीप सिंह, फिरोज कायमखानी, हनुमान माली और हारूम कायमखानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply