संसद से आज आई एक रोचक तस्वीर जिसकी होने लगी चर्चाए, आज संसद भवन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया तस्वीर में दिखे एक साथ, इतना ही नहीं फोटो में राहुल गांधी ने पकड़ा हुआ है ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गें भी थे दोनों के साथ, संसद भवन में राहुल गांधी ने सिंधिया से की थोड़ी देर चर्चा भी, सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद राहुल के साथ आई संभवतः यह पहली तस्वीर, कांग्रेस में रहने के दौरान दोनों नेता थे बहुत अच्छे दोस्त, यह फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है तेजी से वायरल, इस वायरल फोटो को लेकर कई यूजर कर रहे है मजेदार कमेंट, एक यूजर ने लिखा- ज्योतिरादित्य सिंधिया की राहुल गांधी से संसद में दिखी नज़दीकी, क्या सिंधिया की कांग्रेस में घर वापसी का संकेत है?
![gdtm1anaoae036i](https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2024/11/GdTm1AnaoAE036i.jpg?resize=696%2C432&ssl=1)
![screenshot 2024 11 26t173653.863](https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot-2024-11-26T173653.863.png?resize=596%2C361&ssl=1)
![screenshot 2024 11 26t173610.715](https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot-2024-11-26T173610.715.png?resize=599%2C153&ssl=1)