PoliTalks news

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र का नाम ‘संकल्पित भारत सशक्त भारत’ दिया है. 48 पन्नों के संकल्प पत्र को 12 श्रेणियों में बांटा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय दिल्ली में इस संकल्प पत्र का उदघाटन किया. कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरूण जेटली और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह की अगुवाई में संकल्प पत्र को तैयार किया गया है. मंच को सबसे पहले अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली और सुषमा स्वराज ने संबोधित किया.

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुए इसे प्रेक्टिकल दस्तावेज बताया. उन्होंने बताया कि ‘संकल्पित भारत सशक्त भारत’ को 6 करोड़ लोगों से चर्चा कर तैयार किया गया है. घोषणा पत्र में सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया गया है. साथ ही आर्मी को फ्री हैंड देने की बात भी कही गई है. इससे पहले अमित शाह ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार की पिछली 5 साल की सफलताओं को गिनाया. उन्होंने बताया कि 30 साल बाद देश में 2014 में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी. साथ को ध्यान में रखते हुए पूर्ण बहुमत के बावजूद हमने एनडीए की सरकार बनाई.

मिशन 2019 के लिए बीजेपी का वादा
टॉप 3 देशों में आने का संकल्प
2022 तक 75 संकल्प पूरे करेंगे
संकल्पित भारत सशक्त भारत का संकल्प, राष्ट्रवाद पर फोकस
आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस नीति
समान आचार संहिता लागू होगी
राम मंदिर का जल्दी से जल्दी सौहार्दपूर्ण ढंग से निर्माण
किसानों को आसानी से कर्ज मिलेगा
25 लाख करोड़ रुपये किसानों के लिए खर्च होंगे

Leave a Reply