लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के ग्यारहवें दिन भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 184 नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे जबकि लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कट गया है. उनकी परंपरागत गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय चुनाव समिति की तीन बैठकों के बाद जारी इस सूची में राजस्थान के 16 नाम शामिल हैं. गंगानगर से निहालचंद मेघवाल, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, झुंझुनूं से नरेंद्र खींचड़, जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन राठौड़, जयपुर से रामचरण बोहरा, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिह शेखावत को टिकट मिला है.

जबकि जालौर-सिरोही से देवजी पटेल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, उदयुपर से अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखवीर सिंह जौनपुरिया, भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया, बारां-झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और कोटा से ओम बिरला को मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें 184 उम्मीदवारों की पूरी सूची-

Patanjali ads


 

 

Leave a Reply