img 20221208 wa0139
img 20221208 wa0139

गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, लेकिन अभी तक कि मतगणना से ही स्थिति हुई बिलकुल साफ, गुजरात में 150 से ज्यादा सीटों पर विजयश्री के साथ जहां अभी तक की जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर के बावजूद पाला कांग्रेस के पक्ष में जाता आ रहा है नजर, हिमाचल में बीजेपी नही तोड़ पाएगी सालों पुराना एक बार तू-एक बार मैं का ट्रेंड, यहां कांग्रेस के खाते में 35-36 सीटें जाती आ रही हैं साफ नजर, वहीं बात करें मैनपुरी में हुए लोकसभा उपचुनाव की तो यहां शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने बना रखी है बढ़त, यहां डिंपल का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से हुआ था लेकिन, डिंपल यादव एक लाख से ज्यादा वोटों से चल रही हैं आगे, ऐसे में बीजेपी को यहां भी मात मिलना है तय, वहीं अब बात करें सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की तो यहां पर दिवंगत भंवर लाल शर्मा का जादू है बरकरार, कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा यहां लगभग 23 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, ऐसे में यहां से अनिल शर्मा की जीत और सत्ताधारी कांग्रेस के लिए सुखद समाचार मिलना तय है, वहीं त्रिकोणीय मुकाबला बनाने उतरी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उम्मीदवार लालचंद मूंड तीसरे स्थान पर चल रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के अशोक पींचा चल रहे हैं दूसरे स्थान पर

Leave a Reply