Rahul Gandhi in Himachal Pradesh. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव से एक कदम पीछे पहुंच चुकी है. 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई ये यात्रा 30 जनवरी, 2023 को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ संपन्न होगी. बुधवार को राहुल गांधी की ये यात्रा पंजाब के रास्ते होती हुई हिमाचल प्रदेश पहुंची. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी और आरएसएस की नफरत भरी विचारधारा के खिलाफ बताया. राहुल ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देने के साथ बीजेपी एवं आरएसएस द्वारा देश में फैलाई गई नफरत भरी विचारधारा को खत्म करना है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमलावर होते हुए कहा कि पीएम देश में गरीबी बढ़ाओ नीति चला रहे हैं जिसके लिए भारत जोड़ो यात्रा संघर्षशील है।
इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं वायनाड़ सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर में प्रवेश किया. यहां हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. हिमाचल के सीमावर्ती गांव घटोटा में हिमाचल प्रदेश आगमन पर राहुल गांधी की उपस्थिति में पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को तिरंगा सौंपा.
इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आरंभ करने का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि लगभग 4 माह पूर्व कन्याकुमारी से शुरू की गई यह यात्रा भाजपा व आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा के विरुद्ध है. यात्रा के माध्यम से सरकार को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के प्रति आगाह भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पंजाब छोड़ने से पहले भगवंत मान ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब- …आप न ही बोलें तो अच्छा है
केंद्र की नीतियां उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए है
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित नहीं थी, लेकिन हिमाचलवासियों के स्नेह के कारण यात्रा रूट में बदलाव किया गया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है तथा उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिला है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर गरजते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी सारी नीतियां कुछ उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए बना रही है. चाहे नोटबंदी हो या फिर जीएसटी, केंद्र सरकार के फैसले मजदूर, गरीब व आम आदमी के हित में नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों से ज्यादा संपत्ति है. पीएम की गरीबी बढाओ नीति ने उन्हें फिर से गरीबी में धकेलने का काम किया है. भारत जोड़ो यात्रा इन नीतियों के खिलाफ देश की हूंकार है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मंच पर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. विपक्ष के नेताओं को संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया जाता.
यह भी पढ़ें: भरे सदन में आप विधायक ने लहराई नोटों की गड्डियां, रिश्वत के पैसे होने का किया दावा, जान का बताया खतरा
सच को विचलित किया जा सकता है, पराजित नहीं – सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की भारी जीत भ्रष्टाचार पर सच्चाई की जीत है. इसका श्रेय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समर्पण और दृढ़ प्रयासों को जाता है. हिमाचल सीएम ने भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल प्रदेश को शामिल करने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया और देवभूमि पधारने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सच को विचलित किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता. अंत में जीत सच्चाई की होती है.
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3,570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में उमंग एवं नया जोश भर रहे हैं. उनकी यात्रा से लोगों में देश की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई है. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से समस्त हिमाचल कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखाए गए एकता और अखंडता के मार्ग का अनुसरण करेगा.
यह भी पढ़ें: आमजन के कार्यों में अनावश्यक देरी करने वाले कर्मचारियों को करेंगे सीधे बर्खास्त- सीएम गहलोत की चेतावनी
स्थानीय जनता से किया हर वायदा निभाएगी पार्टी – प्रतिभा सिंह
इस अवसर पर हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने भी मंच को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र में दी गई गारंटियों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है. प्रदेश मंत्रिमंडल ने अपनी पहली ही बैठक में ओपीएस बहाल करने को मंजूरी दे दी है. महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह तथा अन्य वायदों को पूरा करने की दिशा में भी सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों से किया हर वायदा निभाएगी.
प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में पूजा-अर्चना करने पहुंचे राहुल
हिमाचल में जनसभा के उपरांत राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी संजय दत्त, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायकगण, पंजाब कांग्रेस के नेता, भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.