योगी अयोध्या में चुनावी एजेंडे को देंगे धार, तो सत्ता साधने के लिए साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश

यूपी विधानसभा चुनाव के तहत राजनीतिक दलों ने कसी कमर, बीजेपी निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा, तो सपा कल से निकलेगी साइकिल यात्रा, वहीं बसपा कर रही है ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन, तो कांग्रेस के लिए आपसी कलह बनी हुई है सबसे बड़ी मुसीबत

साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश
साइकिल यात्रा निकालेंगे अखिलेश

Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम विपक्षी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरवार का दिन सूबे की राजनीती के लिए काफी अहम है. एक ओर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव साइकिल के सहारे यूपी की सत्ता हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर भूमि पूजन का एक साल पूरा होने पर के दौरे पर रहेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव दोनों ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए काफी अहम है. अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि यात्रा निकालने से कुछ नहीं होगा, प्रदेश की जनता आपकी नीति, नीयत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है.

अयोध्या में योगी देंगे चुनावी एजेंडे को धार
विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार का दिन उत्तरप्रदेश की राजनीति के लिए बेहद ख़ास है. एक और जहां यूपी फ़तेह करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल से साइकिल यात्रा पर निकलेंगे तो वहीं राम मंदिर भूमि पूजन को एक साल पूर्ण होने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर अपने चुनावी एजेंडे को धार देंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था. जिसके बाद से राम मंदिर निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है. योगी आदित्यनाथ 3 घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: नाबालिग गैंगरेप-हत्या मामले का हुआ राजनीतिकरण, राहुल के बयान पर पात्रा का गहलोत सरकार पर हमला

अखिलेश दिखाएंगे साइकिल यात्रा को हरी झंडी
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. माना जा रहा है कि इस साइकिल यात्रा के सहारे एक बार फिर समाजवादी पार्टी यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है. अखिलेश के नेतृत्व में कल से पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. अखिलेश खुद कल लखनऊ में साइकिल चलाएंगे जिसके बाद पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री अलग-अलग जिलों में साइकिल चलाएंगे. 75 जिलों में चलने वाली इस साइकिल रैली का आयोजन बड़े ही जोर शोर से कर रही है. साइकिल रैली के साथ साथ समाजवादी पार्टी बलिया में होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन का भी आयोजन करेगी.

कुछ ऐसा होगा अखिलेश का साइकिल यात्रा का रुट
समाजवादी पार्टी की ओर से हर जिले में 5 से 10 किलोमीटर तक की साइकिल यात्रा निकाली जायेगी. खुद लखनऊ में इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे. अखिलेश यादव सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय से साइकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री चौराहा पहुंचेंग. इसके बाद अखियलश 1090 चौराहा, अम्बेडकर पार्क चौराहा, लोहिया चौराहा, cms गोमती नगर चौराहा होते हुए सीधे गोमती नगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क पर पहुंचेंगे. जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंच कर अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

यह भी पढ़े: राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर गहलोत सरकार के फैसले पर केंद्र सरकार का वीटो, टकराव बढ़ना तय!

अखिलेश की प्रस्तावित साइकिल यात्रा पर बीजेपी का तंज
वहीं अखिलेश यादव की इस साइकिल यात्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा की साइकिल यात्रा को लेकर कहा, सपा अब चाहे साइकिल यात्रा निकाले या पैदल यात्रा अब प्रदेश की जनता उनकी नीति, नीयत और इरादों को ठीक तरह से समझ चुकी है. तुष्टिकरण गुंडाराज, अराजकता, आतंकियों को संरक्षण, परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार के पोषक दलों को जनता ने तक हुए चुनावों में नकार दिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और पंचायत सहित हर चुनाव में देश एवं प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद दिया है.

स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित को सिर्फ वोट बैंक समझकर सत्ता का सुख भोगने वालों को राज्य में डबल इंजन वाली सरकार द्वारा लोक कल्याण के संकल्प के साथ किये जा रहे जनहित के कार्य रास नहीं आ रहे है, इसलिए वे जनता में झूठ व भ्रम के सहारे सत्ता वापसी के ख्वाब देख रहे हैं. वहीं कन्नौज से बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहे साइकिल यात्रा निकाले चाहे कोई भी यात्रा निकाले उससे अब कुछ भी नहीं होने वाला. प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है और आगे भी 2022 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को ही चुनेगी.

यह भी पढ़े: कुर्सी मिलते ही ‘खिलाड़ी’ ने ‘कैप्टन’ को घेरा, अमरिंदर सरकार के खिलाफ सिद्धू के जोरदार ‘विपक्षी’ तेवर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों ने कसी कमर
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे के तमाम राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं. बीजेपी जहां जन आशीर्वाद यात्रा के साथ प्रदेश की जनता के बीच योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी. तो वहीं समाजवादी पार्टी कल से साइकिल यात्रा का आगाज कर रही है. बता दें, 2012 के विधानसभा चुनाव में भी साइकिल यात्रा अखिलेश यादव के लिए लकी साबित हुई थी. बीजेपी और सपा के इत्तर बसपा भी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों को रिझाने में जुटी है, जिसके तहत मायावती पुरे प्रदेश जगह जगह ब्राह्मण सम्मलेन का आयोजन कर रही है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस यूपी चुनाव में काफी धीमी रफ़्तार से चल रही है. पार्टी में चल रही सियासी खींचतान फिलहाल कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी बैठी है.

Leave a Reply