Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने खुद को और कांग्रेस नेताओं को गांधी-नेहरू परिवार (Gandhi-Nehru family) का गुलाम बताया . दरअसल हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी संशोधन बिल (Haridev Joshi Journalism and Mass Communication University Amendment Bill) पर बहस के दौरान संयम लोढ़ा ने कहा कि, ‘सदन में अभी बीजेपी के विधायक विचार व्यक्त कर रहे थे, तो यह कहा गया कि ये तो गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम हैं. हां, हम हैं गुलाम, जब तक हमारे शरीर में सांस है. हम गांधी नेहरू परिवार की गुलामी करेंगे, क्योंकि इस देश का निर्माण गांधी-नेहरू परिवार ने किया है‘. इस पर भाजपा के कद्दावर राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathod) ने लोढ़ा की बात पकड़ ली और कहा कि, ‘आपको बधाई हो, इस गुलामी के लिए, गुलाम कभी अपनी बात नहीं कह सकता‘. इस बीच पूर्व मंत्री सराफ ने लोढ़ा पर तंज कसते हुए कहा कि, इतनी गुलामी के बाद भी कांग्रेस ने आपको टिकट नहीं दिया‘. लोढ़ा के बयान को लेकर आज सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है.
हां हम गुलाम हैं और जब तक हमारे शरीर में है सांस, रहेंगे गुलाम– लोढ़ा
राजस्थान विधानसभा में आज हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय संशोधन बिल पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार एयर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने खुद को और कांग्रेस नेताओं को गांधी नेहरू परिवार का गुलाम बताया. लोढ़ा ने कहा कि, हां हम गुलाम हैं और जब तक हमारे शरीर में सांस है, हम गांधी नेहरू परिवार की गुलामी करेंगे, क्योंकि इस देश का निर्माण गांधी-नेहरू परिवार ने किया है’.
यह भी पढ़ें- ये कलयुग नहीं, कला का युग, जहां चाय वाला PM, मठ व लाफ्टर चेलेंज वाले बन गए CM- संयम ने कसा तंज
राठौड़ बोले- आपको बधाई हो, इस गुलामी के लिए
सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा के इतना कहते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, ‘हे गुलामों! यह नई संस्कृति आई है, आपको बधाई हो, गुलामी के लिए. ये गुलाम हैं, आप क्या समाज में संदेश देंगे, गुलाम अपनी बात नहीं कह सकता. यह इन्होंने खुद माना है’.
यह भी पढ़े: गहलोत की कर्मचारियों को फिर बड़ी सौगात तो BJP पर कसा तंज- कोई एक नेता होता तो पटा लेता, लेकिन..
सराफ बोले- इतनी गुलामी के बाद भी नहीं मिला आपको टिकट
इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. सदन में पक्ष-विपक्ष में इस पर नोकझोंक हुई. इस बीच बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने संयम लोढ़ा की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ‘इतनी गुलामी करने के बाद भी कांग्रेस ने आपको टिकट नहीं दिया’. इस पर सभापति जेपी चंदेलिया ने हस्तक्षेप कर शांत रहने को कहा. चंदेलिया ने संयम लोढ़ा से टू द पॉइंट बात रखने को कहा. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ‘गुलाम अपनी बात नहीं कह सकता, यह इन्होंने खुद माना है’.