This big political event happened in March 2024
This big political event happened in March 2024

साल 2024 के सियासी कैलेंडर के तीसरे पार्ट में हम लेकर आए हैं मार्च माह का राजनीतिक हिसाब-किताब, जिसमें उन सभी बड़े सियासी घटनाक्रमों को शामिल किया है, जिन्होंने देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव डाला है. हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी देश के सबसे बड़े राजनीतिक मुद्दे बने. आइए जानते हैं..

  1. हरियाणा सीएम का इस्तीफा

मार्च के महीने में हरियाणा में दो बड़ी राजनीतिक घटनाएं घटीं. भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का चार साल चार महीने पुराना गठबंधन टूट गया. गठबंधन टूटने के साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन भी हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह नायब सैनी मुख्यमंत्री बने.

यह भी पढ़े: Year Ender 2024: राम मंदिर और बिहार-झारखंड के नाम रहा जनवरी माह

यह भी पढ़े: Year Ender 2024: चंपई बने सीएम, अल्पमत में आने वाली थी हिमाचल की सुक्खू सरकार

2. आम चुनाव की तारीखों का ऐलान

16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया. तारीखों के एलान के साथ ही आम चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज गया और राजनीतिक दल चुनाव मैदान में उतर आए. परिणाम आप सभी के सामने है.

3. अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार

मार्च का अंत दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत लेकर आया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. यह पहली बार था जब कोई मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुआ. गिरफ्तारी के कुछ महीनों तक केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से ही सरकार को चलाया.

Leave a Reply