Politalks.News/UttarPraddeshAssemblyElection. यूपी का चुनावी संग्राम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 7 मार्च को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा और कल शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर भी विराम लग जाएगा. ऐसे में सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाए बैठे हैं. इसी कर्म में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मऊ के कोपागंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यहां पर जो हजारों की संख्या में नौजवान आएं हैं वो योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेंगे.’ इसके साथ ही अखिलेश ने छुट्टा पशुओं और बेरोजगारी को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. साथ ही अखिलेश यादव ने आज गाजीपुर में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगे.
7 मार्च को प्रदेश की 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में सभी सियासी दिग्गज प्रदेश की जनता को लुभाने के साथ साथ एक दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. मऊ में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अब बीजेपी के पास कोई वोट नहीं बचा बीजेपी के लिये ये कहावत, अब पछताए होत क्या जब सांड चर गए सब वोट. जब से समाजवादी पार्टी और छड़ी साथ आई है विरोधियों के छक्के छूट गए हैं.’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हम लोग गंगा मैया का जल हाथ में लेकर सच बोलने की कसम खाते हैं लेकिन भाजपा के लोग तो गंगा मैया में स्नान करने के बाद भी झूठ बोलने का काम करते हैं.’
यह भी पढ़े: मर जाऊंगा, लेकिन झूठ नहीं बोलूंगा की आपके अकाउंट में डालूंगा 15 लाख- राहुल का मोदी पर निशाना
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘देश भर से बीजेपी के नेता यूपी आ गए हैं. अगर इन नेताओं का आप भाषण सुनेंगे तो जो छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं. भाजपा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? पेट्रोल 100 के पार हो गया कि नहीं ? भाजपा के लोग दोबारा आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए लीटर बिकेगा.’ अखिलेश ने कहा कि, ‘वर्तमान सरकार से मऊ और गौ दोनों परेशान है, मऊ बुनकरों की नगरी है लेकिन वर्तमान सरकार ने बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया. वहीं छुट्टा पशुओं ने सबको परेशान कर रखा है.’
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश में 11 लाख से अधिक सरकारी रिक्तियां खाली है जिस पर सरकार बनते ही भर्तियां शुरू होंगी. सरकार को बदलने के लिए युवा बेहद उत्साहित हैं. आज यहां पर जो हजारों की संख्या में नौजवान आएं हैं वो योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेगे.’ वहीं मऊ के बाद गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आज देख रहे हैं क्या हाल है कहीं पर हिंसा है कहीं अत्याचार है कहीं जाति के नाम पर भेदभाव हो रहा है. हम कोई भेदभाव नहीं करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे. आज जनता इतनी बड़ी संख्या में हमारे साथ आई है जनता की उम्मीदों को पूरा करना हमारा लक्ष्य है.’
यह भी पढ़े: वाराणसी में खुद PM मोदी को लड़ना पड़ रहा चुनाव! दक्षिण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाली सीट पर फंसी BJP
अखिलेश यादव ने गाजीपुर में कहा कि, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री हम पर 12 बजे सोकर जगने का आरोप लगाते थे हम भी आज कल उनके घर पर नजर रखे हुए हैं, कभी-कभी उधर से धुआँ उड़ता हुआ नजर आता है. भाजपा के लोग भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी कहते हैं. लेकिन सच ये है कि भाजपा दुनिया की सबसे झूठ बोलने वाली पार्टी है. बीजेपी के लोगों ने जब सिलेंडर बांटे थे तब कीमत ₹400 थी और आज जब वोट मांग रहे हैं तो सिलेंडर ₹1000 का है. जो लोग NCC का ‘ए’ सर्टिफिकेट ‘बी’ सर्टिफिकेट और ‘सी’ सर्टिफिकेट पाए हैं उन्हें अगर हमें नौकरियों में प्राथमिकता देनी होगी तो देंगे.