मर जाऊंगा, लेकिन झूठ नहीं बोलूंगा की आपके अकाउंट में डालूंगा 15 लाख- राहुल का मोदी पर निशाना

वाराणसी में सियासी घमासान, प्रियंका-राहुल ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, अजय राय के समर्थन में की जनसभा, भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर कसे तंज, राहुल गांधी ने कहा-'यहां सिर्फ धर्म पर वोट ही नहीं, यहां झूठ पर लिया जा रहा है वोट', प्रियंका गांधी बोलीं- 'मेरी यूपी की जनता से शिकायत है कि नेताओं को नहीं बनाते जवाबदेह'

राहुल का मोदी पर निशाना
राहुल का मोदी पर निशाना

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान अपने चरम पर है. अंतिम और 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होनी है. ऐसे में उत्तरप्रदेश आज सियासी दिग्गजों की राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. जिसका मुख्य केंद्र वाराणसी है. क्या भाजपा, क्या सपा और क्या कांग्रेस सभी दलों ने वाराणसी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. समाजवादी पार्टी के समर्थन में जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश के साथ बनारस में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. तो अपने संसदीय क्षेत्र काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केंद्रीय मंत्रियों के साथ डेरा डाल रखा है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी आज भोले की नगरी काशी में रंगी दिखाई दी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने काशी में भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. अलसुबह काशी पहुंचे दोनों नेताओं ने काशी की गलियों में घूमकर जनता का आशीर्वाद लिया तो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. पूजा अर्चना करने के बाद दोनों नेताओं पिंडरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘यहां सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है, यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है.’ वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘मेरी यूपी की जनता से शिकायत है कि नेताओं को जवाबदेह नहीं बनाते.’

यह भी पढ़े: जब लड़ने की थी जरुरत तो दुम दबाकर भाग गए, मेरे रहते नहीं होगी वापसी- दलबदलुओं को प्रियंका की दो टूक

पिंडरा से कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. तब वे रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुनी होनी की बात करते थे. हर देशवासी के खाते में काला धन और हर एक के खाते में 15-15 लाख देने की बात कह रहे थे. महंगाई कम करने की बात कहते थे लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर चर्चा तक नहीं करना चाहते.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘यहां सिर्फ धर्म पर वोट नहीं लिया जा रहा है, यहां पर झूठ पर वोट लिया जा रहा है. मैं मर जाऊंगा, लेकिन इस स्टेज से आपसे कभी नहीं कहूंगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा. मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं कि आपके मुंह पर कभी झूठ नहीं बोल सकता.’

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा कि देश की जनता के सामने जाओ और लाखों करोड़ों लोगों के सामने झूठ बोलो. मैंने रामायण, महाभारत पढ़ा है, यह कहीं नहीं पड़ा कि काशी में शिव जी के धाम में आकर झूठ बोलो. किसी भी धर्म में ये नहीं सुना कि झूठ बोलो.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मोदी जी आते हैं झूठ बोलते हैं, और कहते हैं कि मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं. नहीं मोदी जी, आप धर्म की नहीं, झूठ की रक्षा करते हो, आप धर्म की या गरीबों, किसानों, मजदूरों की रक्षा नहीं करते. आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए असत्य की रक्षा करते हैं’.

यह भी पढ़े: वाराणसी में खुद PM मोदी को लड़ना पड़ रहा चुनाव! दक्षिण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाली सीट पर फंसी BJP

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘यूक्रेन में हमारे हजारों युवा फंसे हैं. वहां बम गिर रहे हैं, वे वीडियो बना कर कहते हैं कि हमें बचाइए. यहां नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यहां फेल हो गए थे, इसलिए वहां गए. क्या वे भारत के नागरिक नहीं हैं? क्या उनकी रक्षा का जिम्मा आपका नहीं है?’ कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कोरोना में दुनिया का एक ही प्रधानमंत्री था जिसने अपनी जनता से कहा, थाली बजा दो वायरस भाग जाएगा, क्या ये सच बोला? मैंने संसद में कहा, तैयारी कीजिए वरना लाखों लोग मरेंगे. बीजेपी बोली, राहुल डरा रहा है. गंगा में लाशें तो आपने देखीं! बीजेपी के लोग नहीं आए.’

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा और कहा कि, ‘अजय राय ने आपके लिए खूब काम किया है, उनको जिताइए, ताकि आपके क्षेत्र में और भी ज्यादा विकास हो. मेरा आपसे आग्रह है कि आप नेताओं को राजनीतिक दलों को पहचानें और उनकी नीति नीयत को पहचानें कि आपके लिए उन्होंने क्‍या किया और क्‍या करने जा रहे है.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि, ‘मेरी यूपी की जनता से शिकायत है कि वो नेताओं को जवाबदेह नहीं बनाते. धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने वालों को पहचानने की जरूरत है. सबसे बड़ा धर्म नेता का सेवा करना है. जो आपके सामने सच्‍चाई पेश करता हो उसका साथ दें.’

Leave a Reply