Vijay Bainsla on Bharat Jodo Yatra and Sachin Pilot. दिसम्बंर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. कांग्रेस की इस यात्रा का प्रदेश में प्रवेश करने पर विरोध का एलान कर चुके गुर्जर आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने विजय बैंसला ने समझौतों को पूरा करने की मांग के साथ अब सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को भी जोड़ दिया है. विजय बैंसला ने बड़ा बयान देते हुए कहा हम राहुल गांधी का विरोध नहीं कर रहे हमसे राजस्थान की कांग्रेस की सरकार इस यात्रा का विरोध करवा रही है और उसके दो कारण हैं. बैंसला ने कहा कि एक तो यह कि राजस्थान के गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दिए थे लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. तो वहीं दूसरा कारण बैंसला ने गुर्जर आरक्षण समिति के समझौतों का अभी तक लागू नहीं होने को दूसरा बड़ा बताया है.
बीते रोज सोमवार को दौसा में पत्रकारों से बात करते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के सर्वोच्च नेता है और वह सचिन पायलट को अपनी यात्रा में यूं ही घुमा रहे हैं सचिन पायलट को राहुल गांधी सीएम बनाकर साथ लाए गुर्जर समाज उनका स्वागत करेगा. बैंसला ने कहा हमने आप की सरकार बनाने के लिए वोट नहीं दिए हमने सचिन को सीएम बनाने के लिए वोट दिए थे. विजय बैंसला ने आगे कहा कि सचिन को सीएम बनाने के लिए बीजेपी से लड़ने वाले 13 गुर्जर नेता चुनाव हारे, यहां तक कि मैं खुद भी चुनाव लड़ता लेकिन सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए मैंने भी चुनाव नहीं लड़ा. इससे ज्यादा एक समाज क्या दे सकता है, अब कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी की जिम्मेदारी है कि वह सचिन पायलट को सीएम बनाकर समाज के अरमानों पर खरे उतरे हैं ओर गुर्जर समाज को गुमराह करना बंद करे.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा जी के सामने कटारिया की निकल जाती थी हवा, पहले वे अपना घर संभाल लें- बोले खाचरियावास
इसके साथ ही विजय बैंसला ने कहा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से राजस्थान सरकार ने 2019 और 2020 में समझौता किया था लेकिन उन्हें अभी तक भी लागू नहीं किया गया है, तो वहीं अभी तक पेंडिंग पड़ी 233 और 372 नौकरियों पर भी सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति दे. इसके साथ ही आरक्षण आंदोलन के समय के जितने पेंडिंग केस है उनका निपटारा जल्द से जल्द करे और बैकलॉग और प्रक्रियाधीन भर्तियों को भी गहलोत सरकार जल्द पूरा करे.
यह भी पढ़ें: संविदा पर नियुक्ति सरकार का शोषण करने का नया तरीका- सीएम सलाहकर संयम लोढा का बड़ा बयान
इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा जब बीते रविवार को जयपुर के प्रेस क्लब में गुर्जर नेताओं द्वारा विजय बैसला को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सवाल किया गया तो विजय बैंसला ने कहा समाज में 7500000 लोग हैं अलग-अलग विचार धाराएं हैं, यह होती रहती है चलती रहती है, कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं गुर्जर समाज द्वारा राहुल गांधी की यात्रा का विरोध करने की चेतावनी के बाद राजस्थान सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान पर विजय बैंसला ने कहा बहुत छोटी सी चीज है हम देख लेंगे.