‘मैच देखते वक्त राष्ट्रवाद क्यों भूल जाते हैं..’ शिवसेना सांसद का बीजेपी पर हमला

एशिया कप में भारत-पाक मैच खेलने पर बीजेपी पर बरसे उद्धव गुट के सांसद संजय राउत, बोले - चाहे बॉर्डर पर खून की नदियां बहे, अगर हम उस देश के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो राष्ट्रवाद कहां गया उनका?

sanjay raut on india vs pak asia cup final 2025
sanjay raut on india vs pak asia cup final 2025

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमों 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने सामने हैं. इस मैच को लेकर शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चाहे बॉर्डर पर खून की नदियां बहे, हम क्रिकेट खेलेंगे और पैसा कमाएंगे. सांसद राउत ने कहा कि जिस तरह 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया, उसके लिए हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके बावजूद, अगर हम उस देश के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो राष्ट्रवाद कहां गया उनका?

यह भी पढ़ें: ‘आई लव मोहम्मद’ पर बवाल: योगी बोले – लातों के भूत हैं, कटवा देंगे जहन्नुम का टिकट

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा, ‘यह कोई बड़ा मैच नहीं है. ऐसे माहौल में भारत और पाकिस्तान का मैच खेलना बहुत ही घटिया बात है. खेल, खेल है. राजनीति, राजनीति है और धर्म, धर्म है. सब अलग-अलग बातें जरूर है, लेकिन ये सभी बातें पाकिस्तान के साथ ही क्यों जोड़ी जाती हैं. पाकिस्तान के साथ हिंदुस्तान के रिश्ते सुधरे भी हैं, बिगड़े भी हैं. लेकिन जब बात आतंकवाद की आती है तो मुझे लगता है कि भारत के लोग पाकिस्तान से कोई भी रिश्ते रखने की इच्छा नहीं रखते हैं.’

संजय राउत ने बीजेपी से सवाल किया कि अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलते तो क्या आकाश फट जाएगा? क्या होगा, कुछ नहीं होगा, यहां पैसे का बहुत बड़ा खेल है सट्टा. बीसीसीआई और पीसीसीआई दोनों को उससे बहुत पैसा मिलता है. दोनों की मिलीभगत होती है. लोग अपने टीवी पर भी ये मैच नहीं देखना चाहते हैं लेकिन चाहे बॉर्डर पर खून की नदियां बहे, हम क्रिकेट खेलेंगे और पैसा कमाएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या बिहार में बदल रही है सियासी बयार? सर्वे में बन रही तेजस्वी सरकार

राज्यसभा सांसद ने आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘खासकर पुलवामा की घटना, उससे पहले उरी हो गया. अब पहलगाम में घटना के बाद जिस तरह से निरपराध लोगों को मारा गया, जिस तरह 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया, उसके लिए हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. दोनों देशों के बीच इतनी कड़वाहट होने के बावजूद, अगर हम उस देश के साथ क्रिकेट खेलेंगे, तो राष्ट्रवाद कहां गया? कहां गया बीजेपी का हिंदुत्व? कहां गई उनकी राष्ट्रभक्ति? फिर ये सब झूठा है.’

बता दें कि पुलवामा की आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक से भारत ने अपने सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं. यहां तक की लीजेंड्स क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तो भारतीय टीम ने पाक टीम से खेलने तक से मना कर दिया था और लीग से बाहर हो गयी थी. इसी मुहिम के चलते टीवी पर भी एशिया कप में भारत-पाक को दिखाया नहीं जा रहा है और न ही लोग इस मैच को देख रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने भारत-पाक मैच को हाईलाइट किया है और एशिया कप में दोनों टीमें तीसरी बार आमने सामने हो रही हैं. अब इसे राजनीतिक घटना से जोड़ा जा रहा है. आज के मैच के परिणाम के बाद देखना होगा कि इस पर किस तरह की राजनीतिक प्रक्रिया सामने आती है.

Google search engine