‘आई लव मोहम्मद’ पर बवाल: योगी बोले – लातों के भूत हैं, कटवा देंगे जहन्नुम का टिकट

बरेली में हुए बवाल के बाद आक्रामक अंदाज में आए सीएम योगी, आक्रांताओं पर नकेल कसने की तैयारी में यूपी सरकार, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी

yogi adityanath
yogi adityanath

बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल ने अब गर्माना शुरू कर दिया है. देश के सियासी मानचित्र पर छाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अराजकता कतई स्वीकार नहीं है. सरकार झुककर काम नहीं करेगी और ड्रोन-चोरी के नाम पर भय फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. योगी ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए. इनको बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे.

यूपी के बलरामपुर 825.29 करोड़ रुपए की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास के दौरान योगी ने ये सब बातें कही. उन्होंने ये भी कहा कि इन मूर्खों को पता नहीं कि आस्था को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है. जिन बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए, हाथों में नोटबुक और विज्ञान-गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में I Love Muhammad का पोस्टर… इनको यह भी नहीं मालूम कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही लेकिन इन बच्चों की भी जिंदगी ये लोग बर्बाद करने पर उतारू हैं… उनके हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर देकर अराजकता फैला रहे हैं.

गजवा-ए-हिंद देश में नहीं चलेगा

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहते हैं, मगर गजवा-ए-हिंद का नारा देकर भारत के अंदर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे. गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा. भारत की धरती महापुरुषों की भूमि है. यह देश अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से चलता है. गजवा-ए-हिंद की कल्पना की तो जहन्नुम में जाने का टिकट बन जाएगा. छद्म रूप में भी जो लोग ऐसी गतिविधि में लिप्त हैं, वे भी कान खोलकर सुन लें, देर-सवेर छांगुर जैसे हाल उनके भी होने हैं.

भय फैलाने वालों पर गैंगस्टर लगेगा

योगी ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व भी हैं, जो विकास में बाधा डाल रहे. वे त्योहारों में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं. अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अगर आप विकास में बाधा बनेंगे तो आप यह मानकर चलें कि यही विकास सबसे पहले आपके विनाश का कारण बनेगा.

यह भी पढ़ें: ‘हम यहां कंचे खेलते आए हैं..’ पीड़ित किसान पर आखिर क्यों भड़के अजित पवार

उन्होंने कहा कि ड्रोन के नाम पर, चोरी के नाम पर भय-दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा. ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी. अगर आपके आसपास कोई दहशत फैला रहा तो पहले उसे रोको, समझाओ. अगर नहीं माने तो फिर प्रशासन को बताओ, प्रशासन खुद उसे ठोंकने का काम करेगा. लव-जिहाद, गोकशी जैसी गतिविधियों में कोई लिप्त है तो आप पुलिस तक सूचना पहुंचाइए, बाकी का इंतजाम हम खुद कर लेंगे.

तुम्हारी पीढ़ियां दंगा कराना भूल जाएंगी

यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के अगले दिन सीएम योगी काफी आक्रामक दिखे. उनके निशाने पर मौलाना तौकीर रजा रहे. योगी ने कहा कि वो लोग ‘आई लव मोहम्मद’ कहकर शारदीय नवरात्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मां चंडी आप लोगों को माफ नहीं करेंगी. आप लोग अपने घरों में आस्था करिए. ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे. अब जाम नहीं होगा. कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे. ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी.

Google search engine