‘वो जब नेता प्रतिपक्ष थे ,तब मैं…’ -सांसद बेनीवाल ने रामेश्वर डूडी के निधन पर कही ये बात

hanuman beniwal on rameshwar dudi
hanuman beniwal on rameshwar dudi

कांग्रेस नेता और किसानों की आवाज रामेश्वर डूडी का हुआ निधन, पूरे प्रदेश में है शोक की लहर, वही डूडी के निधन पर देश के दिग्गजों ने जताया शोक, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी जताया दुःख, सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष,बीकानेर से पूर्व सांसद व किसान नेता श्री रामेश्वर जी डूडी का निधन हो जाना अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है, हमेशा परिवारिक सदस्य की तरह स्नेह रखने वाले रामेश्वर जी डूडी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, श्री रामेश्वर जी डूडी जब नेता प्रतिपक्ष थे ,तब मैं उनके साथ विधायक रहा,उन्होंने सदन में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई और अपने दायित्व को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया, मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वो उनकी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें,मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है

यह भी पढ़ें: रामेश्वर लाल डूडी की जीवनी | Rameshwar Lal Dudi Biography in Hindi

यह भी पढ़े: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले किसान नेता रामेश्वर डूडी का ऐसा था राजनीतिक सफर

Google search engine