Congress Leader Rameshwar Dudi: राजस्थान की राजनीति को गहरा आघात पहुंचाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किसानों की बुलंद आवाज़ माने जाने वाले रामेश्वर लाल डूडी का शुक्रवार देर रात 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे अगस्त 2023 में ब्रेन हेमरेज के बाद कोमा में चले गए थे और लगातार अस्वस्थ थे.
डूडी का जन्म बीकानेर जिले की नोखा तहसील के बिरमसर में हुआ था. छात्र राजनीति से कदम रखने वाले डूडी ने 1995 में पहली बार सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया और नोखा पंचायत समिति के प्रधान चुने गए. यहीं से उनकी पहचान तेजी से बढ़ी और कांग्रेस ने 1999 में उन्हें बीकानेर से लोकसभा चुनाव में टिकट दिया. पहली ही बार में उन्होंने जीत दर्ज कराई और सांसद बने.
यह भी पढ़ें: रामेश्वर लाल डूडी की जीवनी | Rameshwar Lal Dudi Biography in Hindi
2004 के लोकसभा चुनाव में उनका मुकाबला फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र से हुआ. भले ही इस चुनाव में उन्हें हार मिली, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर डूडी चर्चा में आ गए.
2013 में वे नोखा विधानसभा से विधायक बने और विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभाली. वसुंधरा सरकार के खिलाफ उनकी मुखर भूमिका ने उन्हें राजस्थान कांग्रेस का प्रमुख चेहरा बना दिया. 2018 के विधानसभा चुनाव में वे मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी गिने गए, लेकिन चुनाव में पराजित हो गए.
2022 में उन्हें राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, जो कैबिनेट मंत्री के पद के समकक्ष माना जाता है. किसानों की भलाई के लिए बड़े कदम उठाने की उनकी योजना थी, लेकिन अचानक आई बीमारी ने सब अधूरा छोड़ दिया. रामेश्वर डूडी का यूं असमय जाना राजस्थान की राजनीति, खासकर किसान राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.



























