देश में कुछ भी होता है गलत तो उसके लिए BJP होगी जिम्मेदार- अलकायदा की धमकी पर बिफरे राउत

पैगंबर मुहम्मद मामले में अलकायदा ने दी धमकी तो बिफरा विपक्ष, बोले संजय राउत- देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा के दो प्रवक्ता अलग-अलग धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच कराना चाहते थे लड़ाई, बीजेपी कुछ भी कहे हम हमारा काम रखेंगे जारी, लेकिन वे कब इन लोगों को संज्ञान लेंगे, जो इन सबका कारण बन रहे हैं?'

राउत के निशाने पर केंद्र
राउत के निशाने पर केंद्र

Politalks.News/Maharashtra/SanjayRaut. पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी नेता द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद से देश की सियासत गर्म है. खाड़ी देशों ने जहां बीजेपी नेता द्वारा की गई टिप्पणी पर अपना विरोध व्यक्त किया तो आतंकी संगठन अलकायदा ने देश में अलग अलग जगह पर आत्मघाती हमले करने का एलान किया है. अलकायदा के इस एलान के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसी एक्टिव हो गई है. तो वहीं देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा कि, ‘अगर देश में कुछ भी गलत होता है, तो बीजेपी को जिम्मेदार माना जाए. देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है.’ वहीं दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

बीजेपी के नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों में खासा रोष देखा गया है. नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के गैर जिम्मेदाराना बयानों को लेकर जहां भारत विरोधी तत्वों को बैठे-बैठाए मौका  मिल गया है तो वहीं भारत के लिए कूटनीतिक मुश्किलें भी खड़ी हो चुकी हैं. इसी बीच आतंकी समूह अलकायदा द्वारा दी गई धमकी के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. अलकायदा ने कहा कि ‘वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है.’ इसी बीच शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा पर धर्म के आधार पर झगड़े कराने के आरोप लगाया.

यह भी पढ़े: औरंगाबाद का नाम होगा संभाजी नगर, बालसाहेब ठाकरे का वचन पूरा करेंगे उद्धव, BJP को दी ये चुनौती

गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘देश में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाजपा के दो प्रवक्ता अलग-अलग धार्मिक समुदाय के लोगों के बीच लड़ाई कराना चाहते थे. अब तो अलकायदा ने भी धमकी दी है ऐसे में अगर देश में कुछ भी होता है, तो भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा.’  राउत ने आगे कहा कि, ‘हम हमारा काम जारी रखेंगे… लेकिन वे कब इन लोगों को संज्ञान लेंगे, जो इन सबका कारण बन रहे हैं?’

इससे पहले अलकायदा की धमकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ‘पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन की जरूरत नहीं है.’ आपको बता दें कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी किये जाने के बाद विरोध को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. यहीं नहीं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं विवादित बयानों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद पर भी FIR दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़े: बार बालाओं के साथ छेड़खानी करते नेताओं के वायरल वीडियो पर भड़के यूजर्स- नीचता की भी हद होती है

बीजेपी नेताओं के बयानों के खिलाफ अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए धमकी देते हुए अलकायदा ने कहा था कि, ‘भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, बॉम्बे, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. वे न तो अपने घरों में और न ही अपनी गढ़वाली सेना की छावनियों में शरण पाएंगे. अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं लेते हैं तो हमारी माताएं हमसे वंचित हो जाएं. हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं और हम अपने शरीर और हमारे बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों उड़ा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं. कोई माफी या क्षमादान नहीं मिलेगा, यह मामला निंदा या दुख के किसी भी शब्द के साथ बंद नहीं होगा.’

Google search engine