संजीवनी घोटाले के हर आरोपी को हम भिजवाएंगे जेल- मानहानि के दावे के बाद गहलोत के हमले हुए तेज

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी घोटाले के पीड़ितों से की मुलाकात, शिकायत करते और गुहार लगाते हुए पीड़ितों के वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा कि संजीवनी घोटाले के बेईमानी के पूरे ताने-बाने को बता रही है पीड़ितों की आपबीती, सरकार इस घोटाले में शामिल हर शख्स को पहुंचाएगी जेल

img 20230310 092039
img 20230310 092039

Ashok Gehlot on Sanjeevani Scam. होली के पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली की अदालत में किए गए मानहानि के दावे के बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार गजेंद्र सिंह पर हमलावर हैं. बीते बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जयपुर आवास पर संजीवनी क्रेडिट सोसायटी घोटाले के पीड़ितों से मुलाकात की और शिकायत करते और गुहार लगाते हुए पीड़ितों के वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा कि संजीवनी घोटाले के बेईमानी के पूरे ताने-बाने को पीड़ितों की आपबीती बता रही है, सरकार इस घोटाले में शामिल हर शख्स को जेल पहुंचाएगी.

दरअसल, जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने होली से पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था. शेखावत ने मानहानि के दावे में सीएम के उन बयानों को आधार बनाया है, जिसमें गहलोत ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह तो आरोपी है ही, उनका पूरा परिवार भी शामिल हैं, जिसमें उनकी पत्नी, माता-पिता और साले भी आरोपी हैं. गजेंद्र सिंह का कहना है कि एसओजी जांच में उन्हें या उनके किसी परिजन को दोषी नहीं माना और न एफआईआर में उनके नाम हैं. इसके बावजूद सीएम ने उन्हें और उनके परिवार को लगातार आरोपी बताते हुए मानहानि की, दिवंगत मां को मुल्जिम कहा, तब मानहानि का दावा किया. इस मानहानि के दावे के बाद से सीएम गहलोत लगातार गजेंद्र सिंह पर पलटवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गुर्जर आंदोलन के मृतक परिजनों में देवर-भतीजे को नौकरी दे सकते हैं तो शहीद के परिजनों में क्यों नहीं?- मीणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को संजीवनी घोटाले के पीड़ितों को अपने जयपुर आवास पर बुलवाया और पीड़ितों के वीडियो शेयर करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए. सीएम गहलोत ने एक ट्वीट में लिखा कि नफा और राहत के नाम पर लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर संजीवनी में खेला गया धोखाधड़ी का खेल परत-दर-परत सामने आ रहा है. लोगों के गम को मरहम लगाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. घोटाले ने बेईमानी का ऐसा तंत्र विकसित किया कि न सिर्फ निवेशक बल्कि एजेंट्स को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जनधन की लूट के समूचे तंत्र के सूत्रधार और हर सहयोगी को प्रदेश सरकार उनके सही अंजाम तक पहुंचाएगी. न्याय की इस लड़ाई में हर कदम पर प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ रहेगी.

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में तेज हुई दिग्गजों की राजनीति, रघु शर्मा का दावा- नए जिले बने तो जरूर रिपीट होगी सरकार

सीएम अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि हमारे किसान भाई सर्दी-गर्मी में दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं. अपनी जरूरतों के लिए उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई संजीवनी में लगाई, लेकिन धोखाधड़ी के चलते आज वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. हम इन अन्नदाताओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं पीड़ितों के साथ आए एक पीड़ित एजेंट ने कहा कि, ‘बेरोजगार होने की वजह से किसी ने संजीवनी साेयायटी में लगवा दिया. मैंने घर के 2 करोड़ भी संजीवनी में लगा दिए और 3 करोड़ लोगों के निवेश करवा दिए. मेरी 80+ की मां हैं जो रोज पूछती है, पैसे कब आएंगे और जिनके पैसे निवेश करवाए थे रात दिन वो लोग मुझे धमकी देते हैं.’ संजीवनी के एजेंट्स के वीडियो शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा कि, ‘ये व्यथा हर उस एजेंट की है, जिसने संजीवनी के जिम्मेदारों पर विश्वास किया और अपने व्यवहार के भरोसे अन्य लोगों से भी निवेश कराया. आज न केवल उनका आत्मसम्मान चोटिल है, बल्कि वे भयभीत भी है. प्रदेश सरकार आपके निर्भय और सम्मानित जीवन के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

Leave a Reply