हम बंदरघुड़कियों से नहीं डरते- बोली AAP तो BJP ने किया पलटवार- झूठों का मुखिया बन गया है ठग्ग…

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर मचा घमासान, LG ने दिए CBI जांच के निर्देश, मनीष सिसोदिया के नाम पर भड़की AAP, कहा- तुम्हें जेल से लगता होगा डर, तुम लोग हो सावरकर की औलाद, हम हैं भगत सिंह के आदर्शों को मानने वाले, वहीं बोली बीजेपी- सुना है दिल्ली में शराब का कारोबार करने वाले मंत्री पर भी होने वाली है कार्यवाही, एक मंत्री है पहले से जेल में और दूसरा भी है तैयार, शराब से प्यार और दिल्ली पर वार, ये है “आप” की सरकार

आप सरकार की नई शराब नीति पर मचा घमासान
आप सरकार की नई शराब नीति पर मचा घमासान

Politalks.News/Delhi. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच की तकरार शुक्रवार को एक बार फिर सामने आ गई. यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के एलजी आमने सामने हुए हुए हैं. शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल विजय सक्सेना ने दिल्ली सरकार की शराब नीति (आबकारी नीति) की CBI जांच के आदेश दे दिए हैं. LG सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है और साथ ही इस रिपोर्ट में सीधे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया.’ अब इसे लेकर जहाँ आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं बीजेपी नेता भी पलटवार करने में जुटे हैं.

उपराज्यपाल विजय सक्सेना द्वारा आप सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर दिए गए CBI जांच के निर्देश के बाद राजधानी की सियासत गरमा गई है. इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘CBI जल्द ही एक फ़र्ज़ी केस में मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है. मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. अब देश में नया सिस्टम लागू हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘क्या आपको पता है बीजेपी आम आदमी के पीछे क्यों पड़ी है. इसके भी 3 कारण हैं, पहला तो ये कि अब सारा देश कहने लगा है कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है. दूसरा ये कि पंजाब की जीत के बाद आप देश में फ़ैल रही है लेकिन ये नहीं चाहते AAP इनकी टक्कर में कड़ी हो. तीसरा ये है कि दिल्ली के कामों की चर्चा दुनिया में हो रही है, ये दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: राजभर को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, जल्द बनेंगे मंत्री! कहा- अखिलेश तलाक तलाक कहेंगे, तभी तो…

यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘तुम्हें जेल से डर लगता होगा. तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी. हमें जेल से डर नहीं लगता. हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेज़ों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए.’ वहीं केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए BJP सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘सुना है दिल्ली में शराब का कारोबार करने वाले मंत्री पर भी कार्यवाही होने वाली है. एक मंत्री पहले से जेल में है, दूसरा भी तैयार है.’ गंभीर ने आगे कहा कि, ‘शराब से प्यार और दिल्ली पर वार, ये है “आप”की सरकार. Liar-In-Chief is now ठग्ग-in-Chief.’ वहीं बीजेपी के बयानों पर पलटवार करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी निशाना साधा.

संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘सुस्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है लेकिन पीएम मोदी को ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी नहीं मिलते. विजय माल्या 10,000 करोड़ और नितिन संदेसरा 6,000 करोड़ लेकर भाग गए. DHFL ने BJP को 27 करोड़ का चंदा देकर 34,000 करोड़ का घोटाला किया. लेकिन नरेंद्र मोदी की ED से ये सब नहीं पकड़े जाते. BJP भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बनाने वाली पार्टी है. जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदे में कैमरे पर पैसे लेते पकड़ा गया हो, आज वो BJP एक के बाद एक कई फ़र्ज़ी मामले दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ बना रही है. फ़र्ज़ी केस पर बीजेपी अजीब तर्क देती है. कोई नरेंद्र मोदी पर 3 हत्या का झूठा केस करे और कहे कि जांच करा लो क्या दिक़्क़त है. कोई आदेश गुप्ता पर बलात्कार का केस करे और कहे जांच करा लो. हम बंदरघुड़कियों से नहीं डरते, हम पूरे देश के सामने BJP को बेनक़ाब करेंगे.’

यह भी पढ़े: अवैध खनन के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने अपनी ही गहलोत सरकार को दी खुद को आग लगाने की धमकी

वहीं बीजपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, ‘आज मेरे केजरीवाल जी से कुछ सवाल हैं. इससे पहले कि वो अपने आप को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना शुरू करें और ईमानदारी का ढकोसला करें. लेकिन प्रश्नों का उत्तर न देने से काम नहीं चलेगा. क्योंकि लोकतंत्र में प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका उत्तर देना अनिवार्य है. केजरीवाल जी ये बताएं कि 25 अक्टूबर 2021 को एक्साइज विभाग ने नोटिस दिया था उन कंपनियों को, जिनको शराब के लाइसेंस दिए गए थे. इस मामले में क्या कार्रवाई हुई? 14 जुलाई 2022 को बिना कैबिनेट नोट के जल्दबाजी में 144.36 करोड़ रुपये की छूट उन्हीं कंपनियों को बिना कानून का पालन किए दी गई?’

मिनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि, ‘जब L1 का टेंडर किसी भी कंपनी का लगता है, तो उस टेंडर से पहले कुछ बयाना राशि देना पड़ता है. एक कंपनी द्वारा 30 करोड़ रुपये बयाना राशि दिया गया. अगर उसके लिए प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया जाता तो, वो डिपॉजिट सरकारी खजाने में चला जाता है. लेकिन इस केस में ये 30 करोड़ रुपये बिना किसी अप्रूवल और प्रक्रिया के उस कंपनी को वापस किये गए. दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से liquor policy को अपनाया गया. दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी हुई है. केजरीवाल जी को इस घोटाले का पूरा ब्योरा तथ्यों के आधार पर देना चाहिए.’ वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ‘मैं आज सबसे पहले LG साहब का धन्यवाद करता हूं. क्योंकि दिल्ली की नई शराब पॉलिसी के खिलाफ भाजपा भी बहुत दिनों से आंदोलन कर रही थी, क्योंकि उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. आज बड़ी खुशी की बात है कि LG साहब ने इसकी CBI जांच के आदेश दिए.’

Leave a Reply