‘बैंसला नहीं है अध्यक्ष-संयोजक, गुर्जर समाज के स्तर पर नहीं हुआ भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का फैसला’

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला ने हाल में जो बयान दिया है, उसके लिए नहीं ली गई गुर्जर समाज से कोई राय, अगर समाज के स्तर पर निर्णय होगा तो राहुल गांधी की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा भी रोकेंगे और जो कुछ करना पड़े वह भी करेंगे, जब गुर्जर रेल की पटरियां उखाड़ने में पीछे नहीं रहे तो भारत जोड़ो यात्रा रोकना तो है मामूली बात- कालू लाल गुर्जर

बैंसला के एलान पर गुर्जर नेता ने उठाए सवाल
बैंसला के एलान पर गुर्जर नेता ने उठाए सवाल

Kalulal Gurjar Raised Question On Vijay Singh Bainsala. अगले माह की शुरुआत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. चूंकि अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में कांग्रेस इस यात्रा से अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला ने गहलोत सरकार को भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी थी. लेकिन अब इस मुद्दे पर समाज के ही प्रतिनिधियों की एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने विजय सिंह बैंसला पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, ‘गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया है और न संयोजक, फिर वो राहुल गांधी की यात्रा रोकने की बात कैसे कह सकते हैं.’

दरअसल, बीते सोमवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के महानायक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन के बाद उनकी गद्दी संभाल रहे पुत्र विजय बैंसला ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘एमबीसी के लंबित मुद्दों पर अब तक कोई काम नहीं हुआ और न ही इस संबंध में कोई समीक्षा की गई है. ऐसे में समिति ने फैसला किया है कि यदि विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) की लंबित मुद्दों को नहीं सुलझाया गया तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में पुरजोर विरोध किया जाएगा. हमारी मांगे पूरी कर दो, नहीं तो राहुल गांधी की यात्रा को राजस्थान के बाहर से गुजरना पड़ेगा. राजस्थान में विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) के 75 विधानसभा क्षेत्रों में लोग हैं. यदि लंबित मुद्दों को नहीं सुलझाया गया तो इन 75 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा का विरोध किया जाएगा.’

यह भी पढ़े: बचपन में खाई चप्पल से पिटाई, 40 साल बाद अंग्रेजी की अहमियत समझ आई- क्यों बोले अशोक गहलोत?

भले ही विजय बैंसला ने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए इस यात्रा का विरोध करने की बात कही हो लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर समाज के प्रतिनिधि ही विजय बैंसला पर सवाल उठाने लगे हैं. बुधवार को इस मुद्दे पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने मीडिया समूह ईटीवी भारत से बात करते हुए विजय सिंह बैंसला के गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष पद को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि, ‘स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पहले गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक थे लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं. ऐसे में उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला अपने आपको गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष बताते हैं. लेकिन मैं जहां तक सोचता हूं कि गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया, न ही संयोजक.’

कालू लाल गुर्जर ने आगे कहा कि, ‘भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला ने हाल में जो बयान दिया है, उसके लिए गुर्जर समाज से कोई राय नहीं ली गई. बैंसला ने अपनी मर्जी से ही यात्रा रोकने की चेतावनी दी थी. विजय सिंह बैंसला उनके स्तर पर भले ही राहुल गांधी की यात्रा रोक सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि अभी तक समाज के स्तर पर राहुल गांधी की यात्रा रोकने का कोई निर्णय नहीं हुआ. अगर समाज के स्तर पर निर्णय होगा तो राहुल गांधी की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा भी रोकेंगे और जो कुछ करना पड़े वह भी करेंगे.’ कालू लाल गुर्जर ने कहा कि, ‘गुर्जर कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. जब गुर्जर रेल की पटरियां उखाड़ने में पीछे नहीं रहे तो भारत जोड़ो यात्रा रोकना तो मामूली बात है.’

यह भी पढ़े: सचिन पायलट के सवाल पर रमेश मीणा ने साधी चुप्पी, तो भाजपा के साथ किरोड़ी पर बोला जोरदार हमला

वहीं जब कालू लाल गुर्जर से विजय बैंसला से चर्चा करने को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते अब कोटा में 11 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है. मेरे ख्याल से इससे पहले यात्रा निकल जाती है तो हम राहुल गांधी की यात्रा से पहले राजस्थान गुर्जर महासभा की बैठक आहूत करने का प्रयास करेंगे. अभी तक राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते भारत जोड़ो यात्रा रोकने का निर्णय नहीं है. फिर भी गुर्जर समाज के लोग बैठकर निर्णय करेंगे तो रुकेंगे नहीं, अभी ऐसा निर्णय नहीं हुआ है. जहां तक मेरी जानकारी है जो स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ आरक्षण संघर्ष समिति में थे, उनसे भी विजय बैंसला ने कुछ नहीं पूछा. अपनी मर्जी से उन्होंने यात्रा रोकने की बात कही है.’

Leave a Reply