सचिन पायलट के सवाल पर रमेश मीणा ने साधी चुप्पी, तो भाजपा के साथ किरोड़ी पर बोला जोरदार हमला

राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी सही से नहीं निभा पाई, बीजेपी खुद बंटी हुई है 36 टुकड़ों में, सरपंच, प्रधान, विधायक, मंत्री जिसने जो योजना मांगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वो योजना उसको दी, आए दिन सड़क व गली मोहल्लों में धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों के बारे में मैं नहीं करना चाहता बात- रमेश मीणा

रमेश मीणा का ‘नो कमेंट’
रमेश मीणा का ‘नो कमेंट’

Ramesh Meena. कभी सचिन पायलट के साथ मानेसर पहुंच बगावती सुर रखने वाले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं. सियासी घमासान के दौरान मंत्री पद गंवाने वाले रमेश मीणा को हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. मंत्री की कुर्सी हाथ लगने के बाद से मंत्री जी के सुर भी बदले बदले नजर आने लगे हैं. नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कभी पायलट की खुसामद में कसीदे पड़ने वाले रमेश मीणा से जब बुधवार को पत्रकारों ने सवाल पुछा तो उन्होंने ‘नो कमेंट’ कहकर टाल दिया जबकि गहलोत सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. यही नहीं OBC आरक्षण के साथ साथ मंत्रियों द्वारा अधिकारीयों की ACR भरने से जुड़े मामले में भी मंत्री मीणा बयान देने से बचते नजर आये. लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा. मीणा पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि, ‘जो नेता अपने बूते चुनाव नहीं जीत सकता है वो आगे क्या करेगा?’

बुधवार को गहलोत सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में पंचायत राज की ओर से आयाेजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. रमेश मीणा ने कहा कि, राजस्थान में बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी सही से नहीं निभा पाई. बीजेपी खुद 36 टुकड़ों में बंटी है. पार्टी के नेता विधायक व मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और वहां मुख्यमंत्रियों की भरमार है. सभी खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल मान रहे हैं जबकि भाजपा को जनता के मुद्दे उठाने चाहिए. जिससे सरकार के सामने भी कमियां आ सके व उनका समाधान कराया जा सके. विधानसभा में लीडर विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाते हैं. जनता की समस्याओं के लिए विपक्ष आवाज उठाएगा तभी तो विपक्ष नजर आएगा.’

यह भी पढ़े: बजरी और खनन माफियाओं के खिलाफ बेनीवाल ने खोला मोर्चा, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री रमेश मीणा ने गहलोत सरकार के कामों की जमकर तारीफ़ की तो वहीं पार्टी में गुटबाजी से इंकार किया. रमेश मीणा ने कहा कि, ‘आने वाले समय में कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं रहेगी. इस तरह की बातें बड़ी पार्टी में होती रहती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सब एक हैं और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.  मुख्यमंत्री ने सभी को विकास की योजनाएं दी हैं. सरपंच, प्रधान, विधायक, मंत्री जिसने जो योजना मांगी मुख्यमंत्री ने वो योजना उसको दी है. चिरंजीवी योजना की दूसरे प्रदेशों में चर्चा है. इसी प्रकार सब स्कीम अग्रणी है. सरकारी की सब स्कीम गरीब के घर तक पहुंचने वाली है. मूलभूत सुविधाओं के प्रयास में पूरी सरकार लगी है. इस बार शहर हो या गांव, विकास सब जगह है. विकास व घोषणा में सीएम ने कोई कमी नहीं रखी है. आगामी चुनाव सरकार 100 फीसदी रिपीट होगी.’

पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री रमेश मीणा से जब बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘जो नेता अपने बूते चुनाव नहीं जीत सकता है वो आगे क्या करेगा? उनका कैरियर समाप्त हो रहा है इसलिए पार्टी ने उनको राज्यसभा में भेजा है. आए दिन सड़क व गली मोहल्लों में वो धरना देते हैं व प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोगों के बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. वहीं कभी सचिन पायलट के खेमे के माने जाने वाले मंत्री रमेश मीणा से जब नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सचिन पायलट से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने जवाब में ‘नो कमेंट’ कह दिया. यही नहीं पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कई मुद्दों जैसे OBC आरक्षण, अधिकारीयों की ACR सहित अन्य मुद्दे से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्हें भी मंत्री रमेश मीणा ने टाल दिया.

यह भी पढ़े: दक्षिण गुजरात: भाजपा के गढ़ में ‘आप’ की ताकत, बीजेपी का जोर, कांग्रेस पड़ रही पल-पल कमजोर

इससे पहले मंत्री रमेश मीणा ने प्रताप ऑडिटोरियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘महिलाओं की आर्थिक हालत में सुधार लाने के लिए पंचायत राज काम में लगा है. अब तक अलवर में अच्छा काम हुआ है, लेकिन आर्थिक स्थिति जरूरत के अनुसर नहीं बढ़ी है. ग्राम संगठन में बैठने की व्यवस्था की जाएगी.’

Google search engine