पेपरलीक कांड में वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार के साथ गठजोड़- बेनीवाल ने तीन बड़े प्रदर्शनों का किया ऐलान

सरकार की गलत नीतियों से बढ़ी बेरोजगारी, प्रदेश में अराजकता का माहौल, विगत 10 वर्षों में एक दर्जन से अधिक भर्तियों के पेपर लीक होने के कारण रद्द हुईं परीक्षाएं, मगर जब भी पेपर लीक करवाने में संदिग्ध किसी मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स का नाम आता है तो चुप हो जाती हैं सरकारें, राज्य की कोई भी जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच नही कर सकती, इसलिए ऐसे प्रकरणों की हो सीबीआई जांच

गहलोत सरकार पर गरजे बेनीवाल
गहलोत सरकार पर गरजे बेनीवाल

Hanuman Beniwal on Congress & BJP. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में लगातार हो रहे भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी जमकर निशाने पर लिया है. सांसद बेनीवाल ने राजधानी जयपुर में अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पेपरलीक मामलों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और गहलोत सरकार का गठबंधन होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल प्रदेश में तीन बड़े प्रदर्शनों का ऐलान करते हुए कहा कि आरएलपी पेपर लीक प्रकरण को लेकर 17 जनवरी को राजधानी जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करेगी. तो वहीं 19 जनवरी को बाड़मेर जिले के बालोतरा में बजरी माफियाओं के खिलाफ तथा 20 जनवरी को अजमेर में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर डिस्कॉम एमडी के कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन करेगी.

आपको बता दें, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर में पेपर लीक प्रकरण, बढ़ती बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित लोकहित के कई मुद्दों को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व गहलोत सरकार का आपसी गठजोड़ बताया और कई भर्तियों का नाम लेते हुए बेनीवाल ने कहा कि विगत 10 वर्षों में एक दर्जन से अधिक भर्तियों के पेपर लीक होने के कारण परीक्षाएं रद्द हुईं. मगर जब भी पेपर लीक करवाने में संदिग्ध किसी मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स का नाम आता है तो सरकारें वहां चुप हो गईं. ऐसे में राज्य की कोई भी जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच नही कर सकती, इसलिए सरकाए को ऐसे प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाने की जरूरत है. मगर सरकार सीबीआई जांच से पीछे हट जाती है.

यह भी पढ़ें: सुरेश ढाका ने SOG के अधिकारी को दिए 50 लाख रुपए- किरोड़ी लाल मीणा ने किए कई बड़े खुलासे

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा की हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक प्रकरण के सरगना सुरेश ढाका और लंबे समय तक सीएमओ में रहे अमित ढाका एक साथ रहे. ऐसे में इनकी नजदीकियों की जांच करवाने की बात बेनीवाल ने कही है. वहीं सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी पर भी आरोप लगाए और कहा की उनके नजदीकी लोगो की कई कोचिंगो में भागीदारी है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित परीक्षाओं का आयोजन करवाने वाली संस्थानों में संस्थागत भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. बेनीवाल ने कहा की सत्ता में बैठे जिम्मेदारों की सह पर लगातार पेपर आउट हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खाचरियावास बोले- कांग्रेस के कुछ नेता मुझे हराने की करेंगे कोशिश, लेकिन मैं जीत कर बैठूंगा शीर्ष पर

वहीं प्रदेश की सियासत से जुड़े राजनैतिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस दोनों के खिलाफ आरोप लगाए और कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों दल परिवहन घोटाले सहित कई मुद्दों पर सदन में एक हो गईं. वहीं मंत्री महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक जोहरीलाल मीणा, राजेन्द्र विधूड़ी पर पहले से लगे गंभीर आरोपों को दोहराते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि गहलोत ने कुर्सी बचाने के लिए विधायको को खुली लूट करने की छूट दे रखी है. इसके साथ बेनीवाल ने प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला और कहा की राजस्थान अपराध में 23वें पायदान से देश भर में एक नंबर पर आ गया और प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है.

प्रेसवार्ता से पहले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आज प्रदेश भर के पार्टी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक ली और कई सियासी मुद्दो पर अहम चर्चा की. सांसद बेनीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा की आज राजस्थान में जो हालात बने हुए है उसको लेकर सभी को गहरा मंथन करने की जरूरत है. इसके साथ ही बेनीवाल ने आगामी दिनों में घोषित आंदोलनों की जिम्मेदारी भी संगठन के लोगो की दी, तो वहीं 2023 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का ऐलान किया.

Leave a Reply