Vasundhra Raje on Jodhpur Cylinder Blast Case. हाल ही में बीती 8 दिसम्बंर को जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में सगत सिंह के घर शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई थी, जिसमें अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को भूंगरा गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. यही नहीं मैडम राजे ने हादसे के पीड़ित परिवारों को गोद लेने का ऐलान भी किया है. इसके अलावा बीजेपी के कुछ नेताओं के एक कमेटी बनाकर पूरा सर्वे कर जिन जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनको राहत देने की भी बात कही है. इससे पहले तबाही का मंजर देखकर मैडम वसुंधरा राजे भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आईं. इसके साथ ही इधर प्रदेश की गहलोत सरकार ने भूंगरा त्रासदी मामले में मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि दो लाख रुपए से बढ़ा कर पांच लाख रुपए कर दिए हैं.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार सुबह 8.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, इसके बाद वे 9 बजे सीधे बीएसएफ मुख्यालय गईं, जहां उन्होंने 1971 के युद्ध नायक भैरव सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहां से सुबह 9.30 बजे मैडम राजे भूंगरा गांव के लिए रवाना हो गईं. इसके बाद मैडम राजे सुबह 11 बजे भूंगरा गांव में घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां अधजली सुहाग की चूड़ियां, बिखरा हुआ सिंदूर, जला हुआ लहंगा देखकर मैडम राजे भावुक हो गईं. बता दें कि सुहाग का यह सामान वर पक्ष 8 दिसंबर को वधू के लिए ले जाने वाला था. इस दौरान मैडम राजे के साथ चल रहे पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने जब वसुंधरा राजे को खून से सनी दीवारें दिखाईं तो पूर्व सीएम की आंखें भर आईं. मैडम राजे ने कहा कि ऐसे भयानक मंजर के बारे में सुनने से ही रूह कांप जाती हैं. हे ईश्वर, कभी ऐसा न हो. इस दौरान मीडिया से बातचीत में भी मैडम राजे ने साफ कहा-प्लीज ऐसे में राजनीति नहीं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी मोरबी गए लेकिन भूंगरा नहीं आए क्यों? BJP को जीतना है तो मैडम को करना होगा प्रोजेक्ट- राजावत
इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पीड़ित परिवारों के घर पहुंची और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दीं. वहीं बदिवंगतों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि ये सब अपने ही थे, जिनके चले जाने का बहुत दुख है. यह एक ऐसा हादसा है जो हमेशा हमारे मन में कांटे की तरह चुभता रहेगा. पूर्व सीएम मैडम राजे ने कहा कि जो चले गए वे वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन उनके परिजनों को जो गहरे घाव मिले हैं, उन पर हम अपनी सद्भावना का मरहम लगा सकते हैं. मैडम राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि इस त्रासदी से आहत सभी परिवारों को मैं गोद लेती हूं. पूर्व सीएम ने मृतकों के परिजनों, घायलों के भोजन, आवास, बच्चों की शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की बात की. आपको बता दें कि 24 परिवार ऐसे हैं जो इस हादसे का शिकार हुए हैं.
इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पूर्व विधायक बाबूसिह राठौड़ पूर्व, प्रदेश मंत्री के के विश्नोइ, पूर्व देहात भोपालसिह बड़ला, अर्जुनसिह उचियारडा सहित पांच लोगों की कमेटी बनाई है, जो सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर सर्वे करके रिपोर्ट बनाकर देंगे. यही नहीं मैडम राजे ने सगत सिंह के मकान का निर्माण समेत अन्य जो भी आवश्यकताएं होगी उसके लिए भी आश्वाशन दिया है. सभी परिवारों के भोजन की व्यवस्था करने का भी ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: राहुल की यात्रा में फूटा खड़गे का गुस्सा, बोले – क्या भाजपा नेताओं के घर से कुत्ता भी मरा है देश के लिए?
इसके बाद भूंगरा गांव से रवाना होकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दोपहर 1.05 बजे जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी, जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के प्रभावितों, मृतकों के परिजनों से बात की और डॉक्टर से मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मैडम राजे ने कहा कि शेरगढ़ के भूंगरा में हुआ हादसा बहुत ही भयानक था. इस हादसे के बाद से ही में पीड़ित परिवार के बीच जाकर संवेदनाएं व्यक्त करना चाहती थी. परिवार की मदद के लिए भूंगरा गांव के पीड़ित परिवारों को गोद लिया है. मैडम राजे ने कहा कि मैंने परिवार के लोगों से कहा कि राजस्थान की जनता ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसलिए मेरी भी जिम्मेदारी बनती है, इन परिवारों की मदद की जाए, क्योंकि ये भी मेरा परिवार है. ऐसे समय में हमें मदद करनी चाहिए फिर हम सरकार में रहें या नहीं रहें, बिना किसी राजनीति के हम कुछ करें.
इसके साथ ही यहां आपको बता दें कि जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों के आश्रितों को सीएम रिलीफ फंड से अब 2 लाख की जगह 5 लाख रुपए मिलेंगे. शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने कहा कि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें फोन पर यह जानकारी दी है. विधायक ने कहा कि पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की जा रही थी, वे उनके पति उम्मेद सिंह राठौड़ सीएम से अनुरोध कर रहे थे, जिसे सरकार ने मान लिया गया है. ऐसे में अब अब 17 लाख की जगह प्रत्येक मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे.