Politalks.News/RajatshanBJP. यूक्रेन पर रूस (Russia-Ukraine crisis) की बमबारी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है. जंग खत्म करने के लिए दोनों देश बेलारूस में बातचीत कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय भी फंसे हुए हैं. इनमें से सैंकड़ों राजस्थानी छात्र भी शामिल हैं. यूक्रेन में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों और विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी में सहायता उपलब्ध कराने के लिए भाजपा राजस्थान की हेल्पलाइन जारी (Helpline released) की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने इस हैल्पलाइन का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से भाजपा राजस्थान की टीम हरसंभव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. इस दौरान पूनियां ने मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को सम्माननीय नेता बताते हुए 8 मार्च को बधाई देने की बात भी कही है. पूनियां ने आईफोन लौटाने वाले प्रकरण और राजस्थान में प्रस्तावित कांग्रेस के विधायकों की बाड़ाबंदी को लेकर भी अपनी बात रखी.
वसुंधरा जी हमारी सम्मानीय नेता, मैं खुद दूंगा जन्मदिन की बधाई- पूनियां
आपको बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का 8 मार्च को जन्मदिन है. इस बार हाड़ौती में मैडम राजे के समर्थक इसे भव्य रूप से मनाने का ऐलान भी कर चुके हैं. पूर्व सीएम राजे के जन्मदिन को सियासी गलियारों में मैडम राजे समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, जन्मदिन मनाने का हक सभी को है और वे स्वयं 8 मार्च को ‘वसुंधराजी’ को जन्मदिन की बधाई देंगे. उनके जन्मदिन से हम सब लोग आनंदित भी हैं वो हमारी सम्मानीय नेता हैं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट पर रूस को लेकर भारत की दुविधा! इधर कुआं-उधर खाई वाले हालात में चुप्पी पड़ ना जाए भारी!
‘सबको अधिकार है देशदर्शन यात्रा का’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आठ मार्च को जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा को लेकर कहा कि, ‘सबको अधिकार है देवदर्शन यात्रा का. सदन चल रहा है, यदि कोई विधायक जाता है तो उसकी मर्जी पर निर्भर करता है’.
‘आईफोन को लौटाने को लेकर नहीं है असहमति’
वहीं गहलोत सरकार की ओर से इस बार सभी विधायकों की बांटे गए आईफोन को लौटाने के मामले में सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘बजट अभिभाषण के बाद विधायकों को मिले आईफोन लौटाने के मामले में पार्टी ने जो निर्णय लिया है, उसमें पार्टी के किसी भी विधायक की असहमति जैसा कुछ नहीं है. पार्टी के विधायक दल ने मौजूदा परिस्थितियों में विधायकों को मिले आईफोन वापस लौटाने का निर्णय लिया है’. पूनियां ने कहा कि, ‘करीब 60 विधायकों ने यह आईफोन लिए थे, जिसमें से 50 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कार्यालय में इन्हें वापस जमा करा दिया है, जबकि बचे हुए विधायक 2 और 3 मार्च को विधानसभा पहुंचने पर आईफोन जमा करा देंगे’.
‘गहलोत राज में कम से कम पॉलिटिकल टूरिज्म को मिला बढ़ावा’
जयपुर में कांग्रेस विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी को लेकर सतीश पूनियां ने कहा कि, गहलोत सरकार के राज में 3 साल के दौरान राजस्थान में भले ही पर्यटन को बढ़ावा न मिला हो लेकिन पॉलिटिकल टूरिज्म बेहतर तरीके से चला है’. पूनियां ने कहा, ‘गहलोत सरकार खुद 40 दिन से अधिक बाड़ेबंदी में रही और पॉलिटिकल टूरिज्म का पूरा अनुभव भी है. यही कारण है कि 3 साल में ना केवल प्रदेश सरकार बल्कि बाहरी राज्यों के कांग्रेस से जुड़े नेता पॉलिटिकल टूरिज्म के लिहाज से राजस्थान आते रहे हैं. गहलोत के राज में पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिला है’. सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान में फिर से बाड़ाबंदी देखने को मिल सकती है. पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए चुनाव के बाद अब संभावना यह है कि वहां कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों की राजस्थान में बाड़ेबंदी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- कहां जाकर रुकेगा महाराष्ट्र का ‘बदलापुर’? जांच एजेंसियों के ‘मकसद’ के लिए इस्तेमाल पर सियासी चर्चा
वहीं आज प्रदेश भाजपा ने यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर हेल्पलाइन के नम्बर जारी की है. मोबाइल नंबर 8929208080 पर मदद के लिए विद्यार्थी और प्रवासी राजस्थानी कॉल कर सकते हैं. हेल्पलाइन के शुभारंभ के मौके पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान, प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री शैलाराम सारण, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नवनीत सिंह राजपुरोहित इत्यादि उपस्थित रहे.