कमलनाथ के मंदिर रुपी केक काटने पर मचा घमासान, बीजेपी ने बताया चुनावी हिंदू तो कांग्रेस ने दी सफाई

यह वह पार्टी है जो कभी राममंदिर का करती थी विरोध, अब वोट के लिए आ गए इन्हें हनुमान जी याद, मंदिर की प्रतिकृति पर भगवान हनुमानजी की मूर्ति और उसका बर्थडे केक बनाकर टूकड़े-टूकड़े कर देना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की दिलाता है याद- BJP

केक पर ‘कमल’ कलह
केक पर ‘कमल’ कलह

Kamal Nath Birthday Cake. 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का जन्मदिन है. लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन का जश्न दो दिन पहले से मनाया जाने लगा है. इसी बीच मंगलवार से कमलनाथ के जनमोत्स्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कमलनाथ एक मंदिर रूपी केक को काट रहे हैं. यही नहीं इस मंदिर रुपी केक के शीर्ष पर क्रीम से हनुमान जी की प्रतिमा भी बनाई गई है. कमलनाथ के इस तरह का केक काटने वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. प्रदेश भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां कमलनाथ को बगुला भगत बताते हुए कहा कि, ‘इनका भगवान की भक्ति से कोई लेना देना नहीं है.’ तो वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘मंदिर की प्रतिकृति पर भगवान हनुमानजी की मूर्ति और उसका बर्थडे केक बनाकर टूकड़े-टूकड़े कर देना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की याद दिलाता है.’

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमलनाथ मंदिर के आकार का केक काट रहे हैं. केक पर एक भगवा झंडा और हनुमान की फोटो नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं नेता कमलनाथ के जन्मदिन पर इस तरह का केक लेकर पहुंचे थे. खुद कमलनाथ कई मौकों पर कह चुके हैं कि ‘मैं महाबली हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं.’ लेकिन कमलनाथ के इस मंदिर रूप केक के काटने को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी ने कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘बगुला भगत हैं. इनका भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. यह वह पार्टी है जो कभी राममंदिर का विरोध करती थी. अब देखा कि नहीं इस कारण तो वोटों का नुकसान हो जाता है तो वोट के लिए हनुमान जी याद आ गए. लेकिन मुंह में राम बगल में छुरी.’

यह भी पढ़े: सावरकर पर दिए राहुल के बयान पर भड़के भाजपा नेता ने दी सीधी धमकी तो उद्धव की आई ये प्रतिक्रिया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘बताइए केक में हनुमान जी बनाए जाते हैं, यह सनातन परंपरा का अपमान है. आप केक पर हनुमान जी बना रहे हैं और फिर इसे काट रहे हैं. यह अपमान है हिंदू धर्म का और सनातन परंपरा का, जिसे समाज स्वीकार नहीं करेगा.’ वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘मंदिर की प्रतिकृति पर भगवान हनुमानजी की मूर्ति और उसका बर्थडे केक बनाकर टूकड़े-टूकड़े कर देना, सनातनी होने का दावा करने वाले लोग मंदिर और मूर्तियों का ध्वस्त करने का कृत्य मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी ने किया था. यह उनकी याद दिला देता है. मानसिकता बदलिये कमलनाथ जी… आस्थाओं पर कुठाराघात मत करिये. चुनावी हिंदू मत बनिये. आप और आपके नेता राहुल गांधी की पूरी यात्रा में मंदिर कहीं नहीं गए और मध्यप्रदेश में आने पर नया विवाद खड़ा करते हैं.’

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘यह विवाद जो आप जान बुझकर धर्म के खड़े करते हैं इससे कुछ नहीं होगा. अभी दो दिन पहले जूते पहनकर भजन गाए जा रहे थे. ऐसा मत करिये. लगातार कुठाराघात मत करिये और मंदिर की प्रतिलिप के टूकड़े-टूकड़े किए हैं, उसके लिए भगवान से माफी मांगिये.’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ‘कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता सर्वविदित है. कमलनाथ जी ने मंदिरनुमा और हनुमान जी का चित्र लगा केक काटकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है. वे दिखावे के लिए हनुमान भक्त हैं और धर्म उनके लिए केवल चुनावी स्टंट है. अपने इस कृत्य के लिए समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.’ भाजपा के आईटी डिपार्टमेंट संभालने वाले अमित मालवीय ने कमलनाथ का वीडियो शेयर करते हुए हमला किया.

यह भी पढ़े: गुजरात दक्षिण: वलसाड़ में बीजेपी जारी रखेगी जीत का सफर या कांग्रेस वापस लेगी अपना गढ़?

अमित मालवीय ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंदिर के आकार के चार मंजिला केक पर चाकू चलाया, जिसके ऊपर भगवा झंडा और हनुमान जी की तस्वीर थी. चुनाव के दौरान उन्होंने हनुमान भक्त होने का दावा किया था और अब करोड़ों हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं.’ वहीं बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा कि, ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी नेता बुरी तरह बौखला गए हैं. प्रदेश में यात्रा से पहले ही शिवराज सरकार और बीजेपी नेता ध्यान भटकाने के लिए झूठे बयान जारी कर रहे हैं. यहां तक कि कमलनाथ जी के जन्मदिन के आयोजनों तक को विवाद पर लाने की कोशिश कर रही है. सभी को यह विदित होना चाहिए कि वहां केक काटा गया था, जबकि थर्माकोल से बनी मंदिर की प्रतिकृति अलग से रखी हुई थी. इसलिए मुख्यमंत्री का मंदिर काटने का बयान न सिर्फ हिंदू धर्म का अपमान है, बल्कि झूठ फैलाने की कोशिश है.’

Leave a Reply